बागियों को कीमत चुकानी होगी, एकनाथ शिंदे पर पवार का हमला
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। महाराष्ट्र के सियासी घमासान और उठापटक के बीच एनसीपी मुखिया शरद पवार ने मोर्चा संभाल लिया है। पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शिवसेना के बागी विधायकों को कीमत चुकानी होगी।
महाविकास आघाड़ी (एमवीए) ने सीएम उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि ठाकरे के पास बहुमत है और उसका पता फ्लोर टेस्ट में चल जाएगा।
पवार ने शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘एकनाथ शिंदे के बयान से साफ है कि उनके पीछे कौन है। आरोप लगाने वाले ढाई साल हमारे साथ रहे। लेकिन यह लोग ढाई साल पहले कहां थे? अब तक इन्हें हिंदुत्व क्यों नहीं याद आया?’
विधायकों के मुंबई लौटने पर बदलेंगी स्थितियां
पवार ने कहा कि जब बागी विधायक मुंबई लौट आएंगे, तो निश्चित तौर पर स्थिति दूसरी होगी। हर कोई जानता है कि शिवसेना के बागी विधायकों को गुजरात और फिर असम कैसे ले जाया गया। हमें उनका नाम लेने की जरूरत नही है। असम सरकार उनकी मदद कर रही है। मैं आगे कोई नाम नहीं लूंगा।
उद्धव सरकार अच्छा काम कर रही है
पवार ने कहा कि मौजूदा स्थितियों को देखते हुए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को समर्थन देने का फैसला किया है। यह सरकार अच्छा काम कर रही है। गठबंधन पर कोई सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन बागियों को कीमत चुकानी होगी।
…तो महाविकास अघाड़ी छोड़ने को तैयार है शिवसेना…
इस बीच, शिवसेना की तरफ से कैबिनेट मंत्री एकनाथ शिंदे समेत 12 विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर एक याचिका दायर की गई है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जो विधायक महाराष्ट्र से बाहर हैं, उन्हें महाराष्ट्र में लौट आना चाहिए। जो कुछ भी उन्हें कहना है, वह सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं, बल्कि सीधे मुंबई आकर उद्धव ठाकरे से बात करनी चाहिए। उनका पक्ष सुना जाएगा। अगर वे चाहते हैं, तो एमवीए गठबंधन से भी
बाहर हो जाएंगे। लेकिन उसके लिए सबसे पहले उन्हें मुंबई आना चाहिए।