तीन महीने में ही 1,934 ट्रेनों को किया गया कैंसिल
मुंबई। रेलवे ने इस साल लगभग नौ हजार ट्रेन सेवाओं को निरस्त किया है, जिसमें से 1,900 से अधिक ट्रेन सेवाएं, पिछले तीन महीने के दौरान कोयले के परिवहन के कारण रद्द की गई हैं। सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी में यह आंकड़ा सामने आया है।
आरटीआई के तहत चंद्रशेखर गौर को रेलवे ने बताया कि मरम्मत या निर्माण कार्य के लिए जहां 6,995 ट्रेन सेवाओं को रद्द किया गया है, तो वहीं मार्च से मई के बीच कोयले के परिवहन के कारण 1,934 सेवाओं को रद्द किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि बिजली की कमी के कारण रेलवे को यात्री सेवाओं की बजाय कोयले के परिवहन को तरजीह देनी पड़ी।
आरटीआई के अनुसार, जनवरी से मई के बीच रेलवे ने 3,395 मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द की हैं, जबकि इस दौरान 3,600 यात्री ट्रेन सेवाओं को भी मरम्मत या निर्माण कार्य के चलते रद्द किया गया।
अधिकारी का कहना है कि अगले कुछ साल में रेलवे को 58 बेहद आवश्यक और 68 अहम परियोजनाओं को पूरा करना है, जिनकी लागत 1,15,000 करोड़ रुपये है। इसलिए रेलवे के नेटवर्क पर मरम्मत और निर्माण कार्य को प्राथमिकता से किया जा रहा है।
