नई दिल्ली, 18 अप्रैल 2022 । मणप्पुरम फाइनेंस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने कुछ नियमों का पालन नहीं करने के लिए कंपनी पर 17.6 लाख रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया है. केंद्रीय बैंक ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह उल्लंघन प्रीपेड पेमेंट्स इंस्ट्रूमेंट्स यानी पीपीआई और नो योर कस्टमर यानी केवाईसी से जुड़े नियमों के उल्लंघन को लेकर लगाया गया है.
आरबीआई ने कहा, “पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्टम्स एक्ट, 2007 के सेक्शन 30 के तहत आरबीआई को मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए यह जुर्माना लगाया गया है. यह कार्रवाई रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों पर आधारित है और इसका इरादा कंपनी के ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर राय रखना नहीं है.”