ताज़ा खबर
Other

शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक की11करोड़ की संपत्ति जब्त ,गिरफ्तारी की तलवार लटकी

Share

मुंबई, 25 मार्च 2022 । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज प्रताप सरनाइक की संपत्ति जब्त कर ली. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि ईडी भविष्य में किसी समय प्रताप सरनाइक को गिरफ्तार करेगा। एनएसईएल घोटाला मामले में ईडी ने प्रताप सरनाइक के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी के मुताबिक प्रताप सरनाइक की 11.35 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. इसमें प्रताप सरनाइक के दो फ्लैट और टिटवाला इलाके में एक प्लॉट भी शामिल है। इसी पृष्ठभूमि में किरीट सोमैया ने शुक्रवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत की।

इस बार किरीट सोमैया ने कहा, एक और घोटाला सामने आया है। प्रताप सरनाइक और उनकी सहयोगी आस्था बिल्डर्स ने एनएसईएल घोटाले में 216 करोड़ रुपये का शोधन किया था। इसमें से 25 करोड़ रुपये प्रताप सरनायक के बैंक खाते में जमा किए गए। इस पैसे से प्रताप सरनाइक ने टिटवाला में जमीन का एक प्लॉट खरीदा। आज ईडी ने इस मामले में आगे की कार्रवाई की है. यह मामला यहीं नहीं रुकेगा। उद्धव ठाकरे प्रताप सरनाइक को कितना भी माफ कर दें, किरीट सोमैया इस लड़ाई को नहीं रोकेंगे। 2013 में मैंने एनएसईएल घोटाला मामले में एक जनहित याचिका दायर की थी। यह कुल 5,600 करोड़ रुपये का घोटाला है जिसमें 1,300 निवेशक शामिल हैं। इस मामले में आज प्रताप सरनाइक की संपत्ति जब्त कर ली गई है. सोमैया ने कहा कि उसे कल या कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Share

Related posts

उत्तर प्रदेश में समीक्षा अधिकारी का पेपर लीक होने का अखिलेश यादव ने किया दावा

samacharprahari

बेरोजगारी, महंगाई और किसान हित के मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी सपा

samacharprahari

दुनिया के 170 देशों में 51 हजार भारतीय बच्चों का जन्म हुआ

Vinay

आंकड़ों की गोपनीयता पर वैश्विक कानून जरूरी हैः नडेला

Prem Chand

‘मिलावटखोरों के पोस्टर नहीं आईना लगाए BJP’ योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव ने कसा तंज

samacharprahari

टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Prem Chand