मुंबई। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने 950 करोड़ रुपये के निवेश के साथ क्लोविया में 89 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की घोषणा की।
आरआरवीएल ने पर्पल पांडा फैशन्स प्राइवेट लिमिटेड में 89 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है, जिसके पास क्लोविया का स्वामित्व है। ये अधिग्रहण द्वितीयक हिस्सेदारी खरीद और प्राथमिक निवेश के जरिए की गई है। संस्थापक टीम और प्रबंधन के पास कंपनी में शेष हिस्सेदारी होगी।
निदेशक ईशा अंबानी और क्लोविया के सीईओ पंकज वर्मानी ने कहा कि हम अपने पोर्टफोलियो में स्टाइल, गुणवत्ता और डिजाइन की खासियत वाले अंतर्वस्त्र ब्रांड क्लोविया को जोड़कर खुश हैं। हम व्यापार को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए क्लोविया की मजबूत प्रबंधन टीम के साथ काम करने की आशा करते हैं।
आरआरवीएल ने अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए जिवाम और अमांटे ब्रांड का भी अधिग्रहण किया है। क्लोविया ब्रांड की शुरुआत पंकज वर्मानी, नेहा कांत और सुमन चौधरी ने साल 2013 में की थी।