ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरबिज़नेसभारतराज्य

बेरोजगारी की मार से देश बेहाल, फरवरी में बेरोजगारी दर 8.1 पर्सेंट

Share

मुंबई। फरवरी में भारत की बेरोजगारी दर बढ़कर 8.1 पर्सेंट के स्तर पर पहुंच गई है। देश में बेरोजगारी छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। जनवरी में भी यह दर 10 महीने के निचले स्तर यानी 6.57 पर्सेंट पर पहुंची थी। मई 2021 में बेरोजगारी दर 11.84 पर्सेंट के लेवल पर पहुंच गई थी।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के आंकड़ों के मुताबिक भारत में बेरोजगारी दर पिछले महीने यानी फरवरी में बढकर 8.1 पर्सेंट हो गई है। पिछले महीने गांवों में बेरोजगारी 8 महीने के रेकॉर्ड स्तर पर थी।

इस महीने यानी 1 मार्च को भारत की बेरोजगारी दर 0.9 प्रतिशत बढकर 8.2 फीसद थी। शहरी बेरोजगारी दर 7.6 पर्सेंट और ग्रामीण बेरोजगारी दर 8.4 पर्सेंट रही थी।

आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी 2022 में गांवों में बेरोजगारी का औसत जनवरी की तुलना में 2.51 पर्सेंट बढ़कर 8.35 फीसद पर पहुंच गई। हालांकि शहरों में बेरोजगारी दर पिछले महीने 7.55 पर्सेंट पर रही है। शहरी बेरोजगारी की यह दर चार महीने का निचला स्तर है।

शहरों की बेरोजगारी दर नवंबर 2021 में 8.2 प्रतिशत रही थी, जबकि दिसंबर 2021 में यह बढकर 9.3 पर्सेंट हो गई। हालांकि निर्माण सेक्टर में लॉकडाउन नियमों में ढील दिए जाने के साथ ही फॉर्मल व इनफॉर्मल दोनों सेक्टर में तेज रिकवरी की वजह से जनवरी 2022 में बेरोजगारी की दर मामूली रूप से घटकर 8.16 प्रतिशत और फरवरी 2022 में 7.55 पर्सेंट पर रही है।


Share

Related posts

चोरों ने पहले बुलडोजर चुराया, उसी से ATM उखाड़ उड़ाया कैश बॉक्स

Prem Chand

लखनऊ: पीजीआई में बेड नहीं मिला, पूर्व सांसद के बेटे की मौत

samacharprahari

पत्रकार सौम्या मर्डर केस में 5 आरोपी दोषी करार

Prem Chand

बॉम्बे हाई कोर्ट ने जीएन साईबाबा को माओवादियों से संबंध रखने के मामले में किया बरी

samacharprahari

महाराष्ट्र में बारिश का कहर, सरकार लापता: संजय राऊत

samacharprahari

इन राज्यों में 70 घंटे से ज्यादा काम कर रहे कर्मचारी, चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने

Prem Chand