ताज़ा खबर
OtherTop 10टेकताज़ा खबरराज्य

फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल से बैंक खाते खोलने वाले आरोपी गिरफ्तार

Share

मुंबई। मुंबई की साइबर पुलिस ने नकली दस्तावेज बनाकर साइबर ठगों के बैंक खाते खोलने में सहायता करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि आरोपियों की मदद से साइबर ठग पीड़ितों के पैसा खाते में जमा करते थे। अधिकारी ने कहा कि साइबर फर्जीवाड़े के एक मामले की जांच के संबंध में यह गिरफ्तारी की गई।

अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण और गोपनीय सूचना के आधार पर, साइबर पुलिस ने कुर्ला निवासी अजहर अनीस अंसारी (21) को गिरफ्तार किया। इसने कथित तौर पर बैंक खाते खोले थे। इसके अलावा, पुलिस ने राजकुमार पांडेय (37) को भी पकड़ा है, जिसने एंटोप हिल से कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड उपलब्ध कराए थे।

उन्होंने कहा कि मामला एक महिला से जुड़ा है, जिसे मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर दोस्ती करने वाले एक व्यक्ति ने धोखा दिया था। धोखा देने वाले व्यक्ति ने पीड़िता से मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिये दोस्ती की थी और उसने उससे शादी का वादा किया था।

कुछ दिन बाद आरोपी ने पीड़िता को बताया कि वह दिल्ली हवाई अड्डे पर दो लाख डॉलर के साथ पकड़ा गया है और छूटने के लिए उसे पैसा चाहिए। इसके बाद महिला ने व्यक्ति द्वारा दिए गए बैंक खाते में 44.93 लाख रुपये जमा कर दिए।

अधिकारी ने बताया कि पैसा लेने के बाद आरोपी ने महिला से सारे संपर्क खत्म कर लिए, जिसके बाद पीड़िता को धोखाधड़ी का अहसास हुआ। जांच के दौरान साइबर पुलिस ने पाया कि बैंक खाते फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल से खोले गए थे और इन सबमें एक गिरोह शामिल है।

अधिकारी ने कहा कि गिरोह ने कथित तौर पर नकली दस्तावेज के इस्तेमाल से बैंक खाते खोले और उन्हें साइबर ठगों को उपलब्ध कराया, ताकि वे ठगी का पैसा जमा कर सकें। पुलिस ने आरोपियों के पास से 43 आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतियां और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।


Share

Related posts

हाईवे किनारे मिली महिला सिपाही की लाश, यूपी में कानून व्यवस्था पर उठा सवाल

samacharprahari

महाराष्ट्र विधायक अयोग्यता पर क्या दोबारा मिलेगी तारीख या फिर होगा फैसला…

samacharprahari

सचिन पायलट के बाद संजय निरुपम पर भी हो सकती है कार्रवाई

Prem Chand

I & B ने 4 पाकिस्तानी चैनल समेत 22 यू-ट्यूब चैनल्स को किया बैन

Prem Chand

बंधुआ मजदूरी की ओर ले जाएगा नया फैक्ट्री एक्ट : सीटू

samacharprahari

दस लाख रोजगार सृजन का वादा पूरा करेंगे : तेजस्वी

Vinay