ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

उत्तर प्रदेश में भाजपा को बीस फीसदी वोट नहीं मिलेंगे : अखिलेश

Share

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में चार सौ सीटें जीतने का दावा करते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “80 बनाम 20” से उनका मतलब है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश चुनाव में 20 फीसदी लोगों का समर्थन मिलेगा, जबकि 80 प्रतिशत का समर्थन सपा को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हालांकि अब स्वामी प्रसाद मौर्य व अन्य के सपा में शामिल होने के बाद भाजपा को वह भी (20 फीसदी समर्थन) मिलना मुश्किल है।

अखिलेश यादव ने मौर्य व अन्य विधायकों के सपा की सदस्यता ग्रहण करने के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। सपा अध्यक्ष ने कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना तय है और जो लोग तीन चौथाई की बात कर रहे थे, वह दरअसल तीन से चार सीटों की बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समाजवादी और अंबेडकरवादी लोग मिलकर काम करेंगे तो 400 सीटें भी जीत जाएंगे, क्योंकि जनता परिवर्तन चाहती है। भाजपा के लोग गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि आगामी विधानसभा चुनाव अस्सी बनाम बीस के बीच होगा। इस पर सपा नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘कुछ दिन पहले हमने कहा था कि मुख्यमंत्री जी को गणित का अध्यापक रखना होगा, जो वह अस्सी और बीस की बात कर रहे हैं।… समाजवादी पार्टी के साथ अस्सी फीसदी लोग खड़े हो ही गए।’

उन्होंने कहा कि हालांकि जिन-जिन लोगों ने आज स्वामी प्रसाद मौर्य की बात सुनी होगी, उससे लगता है कि वह 20 फीसदी (लोग) भी उनके खिलाफ हो गये होंगे। बीजेपी के लगातार विकेट गिर रहे हैं, हालांकि हमारे बाबा मुख्यमंत्री क्रिकेट खेलना नही जानते, इसलिए उनसे कैच छूट गया।… इस बार तो भाजपा वाले ऐेसे हिट विकेट हुए कि कोई इस रणनीति को समझ नहीं पाया।


Share

Related posts

ओपन कैटेगरी से सबसे ज्यादा फायदा किस तबके को मिला?

samacharprahari

क्रूड ऑइल में 33 डॉलर की कमी, नहीं रुक रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

Prem Chand

कृषि कर्ज माफ करने की योजना नहींः सरकार

samacharprahari

सरकार का फैसला-सस्ते नहीं होंगे पेट्रोल-डीजल

samacharprahari

इजराइल ने चार फलस्तीनियों को मुठभेड़ में मार गिराया

Vinay

इराक, सीरिया में आईएस के हजारों आतंकवादी सक्रिय : संरा

samacharprahari