ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10राज्य

मनी लांड्रिंग केस: देशमुख की ईडी हिरासत तीन दिन बढ़ी

Share

मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को विशेष पीएमएलए कोर्ट ने 15 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय की कस्टडी में भेज दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने देशमुख को गिरफ्तार किया था। देशमुख को 12 नवंबर तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा गया था। शुक्रवार को यह हिरासत अवधि खत्म हो रही थी। इसलिए ईडी ने देशमुख को मेडिकल जांच के बाद न्यायाधीश एचएस सथभाई के सामने पेश किया।
सरकारी वकील ने जांच के लिए तीन दिन तक देशमुख की हिरासत बढाने की अपील की थी। हालांकि इसका देशमुख की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता विक्रम चौधरी ने विरोध किया।

उन्होंने कहा कि ईडी ने अब तक इस मामले में पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह व सचिन वाझे को गिरफ्तार नहीं किया है। उनके मुवक्किल जांच के लिए ईडी के समक्ष स्वेच्छा से हाजिर हुए, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

इससे पहले सुनवाई के दौरान देशमुख ने कोर्ट को हाथ से लिखा एक पत्र दिया। पत्र में देशमुख ने लिखा है कि ईडी की हिरासत में दस दिन हो गए हैं। करीब 200 सवाल किए जा चुके हैं। अब उनके पास बताने के लिए कुछ नहीं बचा है। इसलिए ईडी की हिरासत को न बढ़ाया जाए। उनकी सेहत भी ठीक नहीं है।


Share

Related posts

सुप्रीम कोर्ट से महाराष्ट्र सरकार को झटका, CBI को सौंपी परमबीर सिंह मामले की जांच

Prem Chand

100 करोड़ कमानेवाले लोगों की संख्या घटीः सरकार

samacharprahari

वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

Prem Chand

EVM से BJP को मिल रहे एक्स्ट्रा वोट- सुप्रीम कोर्ट ने EC से आरोपों की जांच करने को कहा

Prem Chand

PMLA के प्रावधानों के तहत ईडी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकती: सुप्रीम कोर्ट

Prem Chand

हरियाणा में स्कूल बस पलटने से 6 बच्चों की गई जान, शराब के नशे में था ड्राइवर

samacharprahari