ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10एजुकेशनताज़ा खबरभारतराज्यलाइफस्टाइलसंपादकीय

मानवाधिकार को हर दिन मिलती हैं औसतन 228 शिकायतें

Share

एनएसआरसी के पास 20 हजार से अधिक मामले विचाराधीन
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएसआरसी) को हर दिन औसतन 228 शिकायतें मिल रही हैं। फिलहाल उसके समक्ष 20,806 मामले विचाराधीन हैं। आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सबसे ज्यादा शिकायतें महिलाओं से संबंधित हैं। महिलाओं की 1741 शिकायतें विचाराधीन हैं।
मानवाधिकार आयोग के समक्ष फिलहाल विचाराधीन 20,806 नए और पुराने मामलों में से 344 मामले पुलिस हिरासत में मौत से संबंधित हैं, जबकि 3407 मामले न्यायिक हिरासत में मौत के और 365 मामले पुलिस मुठभेड़ में मौत से संबंधित हैं।

इसके अलावा, बंधुआ मजदूरों से संबंधित 290 शिकायतें, बच्चों से जुड़ी 336 शिकायतें, महिलाओं से संबंधित 1741 शिकायतें तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से जुड़ी 338 शिकायतें आयोग के समक्ष विचाराधीन हैं। अन्य श्रेणी के, मानवाधिकारों के कथित उल्लंघन के 13,985 मामले आयोग में विचाराधीन हैं।

पांच साल में 4.16 लाख शिकायतें
पिछले पांच वर्षो में आयोग को कुल 4,16,232 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इनमें से, साल 2016 में 96,627 शिकायतें, वर्ष 2017 में 82,006 शिकायतें, वर्ष 2018 में 85,950 शिकायतें, वर्ष 2019 में 76,585 शिकायतें और वर्ष 2020 में 75,064 शिकायतें आयोग को मिली हैं। इस प्रकार, हर दिन आयोग को औसतन 228 शिकायतें मिल रही हैं। एनएचआरसी के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 53,191 शिकायतें मिली हैं। सितंबर में ही 10,627 नई शिकायतें मिली हैं।


Share

Related posts

इकोनॉमी व रोजगार को लेकर डगमगा रहा है लोगों का विश्वास

samacharprahari

चीन से साइबर हमले बढ़े

samacharprahari

सरकार के इस फैसले से एलपीजी सब्सिडी खत्म!

Prem Chand

एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या की दो घड़ियां जब्त

samacharprahari

दो सप्ताह में फॉरेन करेंसी 10 अरब डॉलर घटी

Vinay

सावधान! वाट्सएप पर एपीके फाइल भेज हो रही ठगी

Prem Chand