ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10दुनिया

जर्मनी में 96 साल की नाजी महिला के खिलाफ वारंट जारी

Share

अदालत को है 11412 लोगों की हत्या में शामिल होने का आरोप

बर्लिन। जर्मनी की एक जिला कोर्ट ने 96 साल की महिला के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस महिला की नाजी युद्ध के दौरान हुए अपराधों में भूमिका संदिग्ध थी और वह इस मामले का मुकदमा शुरू होने से पहले ही भाग गई। महिला इर्मगार्ड फुरचनर पर आरोप था कि वह दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान नाजी शिविर में हुई सामूहिक हत्या में सहायता करने और उकसाने में शामिल थी। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई थी, लेकिन मुकदमा शुरू होने से पहले ही भाग निकली।

स्टटथोफ कॉन्सेंट्रेशन कैंप में 65,000 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया था। उस दौरान इर्मगार्ड फुरचनर 18 साल की थी। उस पर 11,412 लोगों की हत्या में हाथ होने के आरोप हैं। उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है।

इस बारे में डेर स्पीगल नाम के शख्स का बयान भी सामने आया। उन्होंने बताया कि आरोपी फुरचनर ने कैंप कमांडेंट पॉल-वर्नर होप्पे द्वारा उन्हें दिए गए आदेशों को लिखा था, जिसे 1955 में हत्यारे के सहायक के रूप में दोषी ठहराया गया था। अगर यह मुकदमा चलता है तो जर्मनी में नाजी अपराधों के लिए ये आखिरी सुनवाई के रूप में याद किया जाएगा।


Share

Related posts

महाराष्ट्र में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा

Prem Chand

ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवाज को 119 रन का टारगेट दिया

samacharprahari

टकराव से बचने के लिए विस अध्यक्ष चुनाव टाला

samacharprahari

रिकवरी एजेंटों ने निजी बस को किया अगवा

samacharprahari

ड्रग माफिया फरारी केस में अस्पताल के तीन कर्मचारी अरेस्ट

samacharprahari

हांगकांग में झंडा दिखाने पर 180 लोग गिरफ्तार

Prem Chand