ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनियाभारत

अमेरिका में बाढ़ से भारतीय मूल के चार लोगों की मौत

Share

न्यूयॉर्क। अमेरिका में तूफान इडा के कारण अचानक आई बाढ़ से न्यू जर्सी और न्यू यॉर्क राज्यों में भारतीय मूल के चार लोगों की मौत हो गई। तूफान इडा ने लुइसियाना के पोर्ट फोरचोन में 29 अगस्त को दस्तक दी थी। यह राज्य में तूफान कैटरीना (2005) के बाद आया, अब तक दर्ज दूसरा सबसे विनाशकारी तूफान था।

पैच.कॉम की खबर के अनुसार, एडिसन के रहने वाले धनुष रेड्डी (31) पिछले सप्ताह साउथ प्लेनफील्ड में बाढ़ में फंस गए और संतुलन बिगड़ने पर 36 इंच चौड़े सीवर पाइप में गिर जाने से उनकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि पाइप में दो लोग बह गये। एक को तो बचा लिया गया, लेकिन दूसरे का पता नहीं चल सका। बाद में अधिकारियों को कुछ मील दूर रेड्डी का शव मिला।

न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, क्वीन्स स्थित घर में परिवार के चार सदस्य बाढ़ के पानी से बाहर निकलने की कोशिश में बहने लगे। परिवार के बुजुर्ग दामेश्वर रामस्क्रीट्स ने बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी तारा का हाथ पकड़कर उन्हें बचाने की कोशिश की। वह तो बच गये, लेकिन तारा और उनके 22 साल के बेटे निक डूब गये।

भारतीय मूल की सॉफ्टवेयर डिजाइनर (46) मलाथी कांचे अपनी 15 वर्षीय बेटी के साथ कार से घर लौट रही थीं। उनका वाहन न्यू जर्सी के पास ब्रिजवाटर में फंस गया। कांचे की मित्र मानसी मागो ने बताया कि कांचे बाढ़ के पानी में बह गईं। शुक्रवार को उनकी मौत की पुष्टि हुई।


Share

Related posts

करंसी से खेलना करंट से खेलने जैसा तुगलकी शौक: योगेन्द्र यादव।

samacharprahari

ज्वेलर्स से 88 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी अरेस्ट

samacharprahari

13 कंपनियों ने डुबाए बैंकों के 2.85 लाख करोड़ रुपये!

Amit Kumar

ठगी के रुपये से रिसॉर्ट बनाया, मजे कर रहे थे रामायण-विधायक

samacharprahari

गुना में 3 पुलिसकर्मियों की हत्या

Amit Kumar

बहू से गुस्साए ससुर ने पुलिस पर किए 45 फायर

Prem Chand