राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 63.10 फीसदी मतदान
प्रहरी संवाददाता, मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के खत्म होने के बाद बुधवार देर रात चुनाव आयोग की तरफ से जो ताजा आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके अनुसार, राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 63.10 फीसदी मतदान हुए हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे। सबसे ज्यादा वोटिंग गढ़चिरौली में (69.63%) और सबसे कम वोट मुंबई सिटी में (49.07%) हुई है। चुनाव आयोग के अनुसार, मुंबई, पुणे और ठाणे जैसे शहरों में वोटर्स की कम भागीदारी देखी गई।
EVM खराब और वोटिंग में विलंब
मालेगांव आउटर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 292 पर बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे ईवीएम मशीन बंद हो गई। ईवीएम मशीन में इनवैलिड वोट दिखा रहा था। नासिक के पंचवटी इलाके में कई बूथ पर तकनीकी खराबी के चलते 20 मिनट वोटिंग रुकी रही। मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के संत कबीर प्राइमरी स्कूल मतदान केंद्र में ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई। एक घंटे की देरी से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।
बीजेपी कैश कांड पर भी बयानबाजी
बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) के नेता हितेंद्र ठाकुर ने बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े के कैश कांड का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि विनोद तावड़े ने पूरा होटल क्यों बुक कर रखा था। अब तावड़े कह रहे हैं कि इस होटल का मालिक मैं हूं। उनकी पॉलिसी बन गई है, बिना डर के झूठ बोलना।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी तावड़े के मामले पर सवाल उठाया। इस पर विनोद तावड़े ने कहा कि राहुल गांधी पहले मेरे पास 5 करोड़ रुपये होने का सबूत दें। अगर रुपए मिले, तो उन्हें मेरे खाते में जमा करा दें।
शिरडी में फर्जी मतदान का आरोप
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बी.वी. ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फर्जी मतदान का आरोप लगाया है। श्रीनिवास ने एक लड़की का वीडियो शेयर किया और कहा कि ये लड़की रहने वाली धुले की है और मतदान शिरडी में कर रही है। शिरडी धुले से 300 किमी दूर है।
शरद पवार गुट के नेता की पिटाई
वोटिंग के दौरान NCP (शरद चंद्र पवार) के प्रवक्ता नितेश कराले मास्टर की पिटाई की घटना सामने आई। यह घटना वर्धा के एक बूथ पर हुई। नितेश कराले ने दावा किया है कि बीजेपी नेता ने उनकी पिटाई की है। उनकी पत्नी और डेढ़ साल की बेटी को भी पीटा गया।
क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स
महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग बुधवार को पूरी हो गई। नतीजे तो 23 नवंबर को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स ने महा विकास आघाड़ी और महायुति की टेंशन बढ़ा दिए हैं।
कुछ एक्जिट पोल के अनुसार, महाराष्ट्र में BJP को 80-90 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 58-60 सीट मिलने की उम्मीद है। महा विकास अघाड़ी को बहुमत के आसार दिखाई दे रहे हैं। अपनी मूल पार्टी से बगावत करनेवाले एकनाथ शिंदे और अजित पवार की पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर फेल होते दिख रहे हैं।
महाराष्ट्र में 11 एग्जिट पोल में से 6 में बीजेपी गठबंधन यानी महायुति की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। बाकी 4 एग्जिट पोल्स में कांग्रेस गठबंधन यानी महा विकास अघाड़ी को बहुमत मिलने की बात कही गई है। एक में हंग एसेंबली के आसार है।