दिल्ली : उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बेहद करीबी माने जाने वाले पूर्व राज्यमंत्री अतुल जोशी ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले ली है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निवास पर अतुल जोशी ने उत्तराखंड के समग्र विकास योजनाओ पर चर्चा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल समेत कई लोग मौजूद थे। उन्होंने 1994 से ही उत्तराखंड राज्य आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। उन्हें कांग्रेस ने 2006 में जिला प्रभारी अल्मोड़ा नियुक्त किया था। 2016 से 2019 तक वह प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके हैं।

पिछले पोस्ट