ताज़ा खबर
Otherताज़ा खबरभारतराज्य

गोंडा एसिड अटैक: आरोपी की मां बोली- घर से उठाकर पुलिस ने मारी गोली

Share

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा में दलित बहनों पर किए गए एसिड अटैक में नया मोड़ आया है। दरअसल, पुलिस ने मंगलवार रात को दावा किया था कि उसने आरोपी आशीष को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी आशीष की मां ने एनकाउंटर पर ही सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि घर से उठाने के बाद आशीष के पैर पर गोली मारी गई थी।

उल्लेखनीय है कि यूपी के गोंडा में तीन दलित बहनों पर मंगलवार को एसिड फेंकने की खौफनाक वारदात सामने आई थी। तीनों नाबालिग बहनें देर रात अपने घर में सो रही थीं, उसी समय उन पर एसिड फेंका गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलते ही आईपीसी की धारा 326-ए के तहत एफआईआर दर्ज कर ली थी।

पुलिस का कहना है कि आशीष के बाइक पर करनैलगंज हुजूरपुर रोड की तरफ जाने की सूचना मिली थी। आरोपी को मुठभेड़ के बाद अरेस्ट किया गया, जबकि आशीष की मां ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाया। उनका कहना है कि पुलिस ने आशीष को उसकी बहन के घर से उठाया था और घर से निकालने के बाद उसके पैर में गोली मार दी थी। गरीब होने के कारण हमें फंसाया जा रहा है। उसने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई झूठी है।

गोंडा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि तीन लड़कियों पर केमिकल से अटैक किया गया था। केमिकल की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।


Share

Related posts

मायानगरी अब नाबालिग लड़कियों के लिए असुरक्षित!

samacharprahari

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाए: योगेंद्र यादव

Prem Chand

शिवसेना विवाद: SC की फटकार के बाद 13 अक्टूबर को करेंगे सुनवाई स्पीकर

samacharprahari

22 साल बाद वोट से तय होगा कांग्रेस का अध्यक्ष

samacharprahari

चीन को जवाब देने के लिए ‘आत्मनिर्भर’ होने की जरूरत: शिवसेना

samacharprahari

पटरी से उतरी गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस

Amit Kumar