रघुवीर यादव, अनुभव सिन्हा, मुकेश छाबड़ा समेत अनेक हस्तियां हुईं शामिल
✍🏻 डिजिटल न्यूज़ डेस्क, मुंबई | सिनेमाई प्रतिभाओं के संगम और फ़िल्मी दिग्गजों के मार्गदर्शन के बीच, बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (BIFF) के छठे संस्करण का आयोजन वेदा कुनबा थिएटर (अंधेरी वेस्ट) में 12 से 14 दिसंबर के दौरान किया गया। अभिनेता यशपाल शर्मा और प्रतिभा शर्मा द्वारा स्थापित इस फ़ेस्टिवल ने एक बार फिर अपनी अंतरराष्ट्रीय पहचान सिद्ध की।
प्रसिद्ध निर्देशक अनुभव सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ इसका भव्य उद्घाटन किया। फ़ेस्टिवल में अनुभव सिन्हा, संजय मिश्रा, मुकेश छाबड़ा, रघुवीर यादव, अखिलेन्द्र मिश्रा, पूनम ढिल्लन, पद्मिनी कोल्हापुरे और विन्दु दारा सिंह जैसी अनेक प्रतिष्ठित फ़िल्मी हस्तियों ने शिरकत की।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण फ़िल्म निर्माण की बारीकियों पर आयोजित विशेष मास्टरक्लास थीं, जिनमें अनुभव सिन्हा, रघुवीर यादव, मुकेश छाबड़ा और अखिलेन्द्र मिश्रा ने युवाओं और फ़िल्म विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। पहले दिन अनुभव सिन्हा की फ़िल्म ‘थप्पड़’ का प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद उन्होंने सामाजिक सरोकारों पर चर्चा की।
फ़ेस्टिवल में फीचर, शॉर्ट, डॉक्यूमेंट्री और अन्य श्रेणियों में फ़िल्मों को सम्मानित किया गया। ओमपुरी फ़ाउंडेशन की ओर से अभिनेता मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब को ‘बेस्ट एक्टर ऑफ द ईयर’ और सुशांत सिंह को ‘एक्सीलेंस इन सिनेमा’ अवॉर्ड से नवाज़ा गया। स्टेज ऐप और ओमपुरी फ़ाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव ने फिल्म जगत की अनेक प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया।
