✍🏻 डिजिटल न्यूज डेस्क, सिडनी | ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स राज्य के सिडनी में स्थित प्रसिद्ध बोंडी बीच पर रविवार शाम अंधाधुंध गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई। इस हमले में 11 आम नागरिकों और एक बंदूकधारी समेत कुल 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे सहित 29 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, यह घटना ऑस्ट्रेलियन ईस्टर्न डेलाइट टाइम के मुताबिक शाम करीब 6 बजकर 47 मिनट पर बोंडी बीच के आर्चर पार्क के पास हुई। उस समय वहां हनुक्का उत्सव मनाया जा रहा था और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि सार्वजनिक स्थान पर दो हमलावरों द्वारा की गई गोलीबारी के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर पुलिस ऑपरेशन चलाया गया।
चश्मदीदों ने बताया कि अचानक गोलियों की आवाज सुनते ही लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान 43 वर्षीय फल विक्रेता अहमद अल अहमद ने असाधारण साहस दिखाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अहमद ने निहत्थे होते हुए भी एक बंदूकधारी पर पीछे से हमला कर उसकी राइफल छीन ली। सोशल मीडिया पर वायरल 15 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि अहमद कारों के पीछे छिपने के बाद हमलावर की गर्दन पकड़ते हैं और उसे जमीन पर गिरा देते हैं। इस दौरान अहमद को भी दो गोलियां लगीं, लेकिन उनकी बहादुरी से कई लोगों की जान बच गई।
पुलिस ने बताया कि दोनों हमलावरों की पहचान कर ली गई है। एक हमलावर की मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। अधिकारियों ने घटनास्थल के पास एक वाहन से विस्फोटक डिवाइस भी बरामद किया है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की आपात बैठक बुलाई और इसे यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया आतंकवादी कृत्य बताया।
