ताज़ा खबर
OtherTop 10क्राइमताज़ा खबरभारतराज्य

2500 किलो नशीले पदार्थों पर नौसेना का प्रहार: INS तारकश ने तस्करों को पकड़ा

Share

✍🏻 प्रहरी संवाददाता, मुंबई। भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS तारकश ने पश्चिमी हिंद महासागर में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की है। पश्चिमी नौसेना कमान के इस फ्रिगेट ने 2500 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ जब्त कर समुद्री अपराध पर करारा प्रहार किया है। यह ऑपरेशन नौसेना की अपराध रोकथाम और क्षेत्रीय सुरक्षा के प्रति दृढ़ता का प्रतीक है।

INS तारकश जनवरी 2025 से समुद्री सुरक्षा अभियानों के लिए तैनात है और बहरीन स्थित संयुक्त समुद्री बलों (CMF) के CTF 150 के साथ मिलकर *एंजैक टाइगर* अभियान में हिस्सा ले रहा है। 31 मार्च 2025 को गश्त के दौरान, P8I विमान से संदिग्ध जहाजों की सूचना मिली। नशीली दवाओं की तस्करी के शक में INS तारकश ने तुरंत कार्रवाई की। मुंबई के समुद्री संचालन केंद्र और जहाज के हेलीकॉप्टर के सहयोग से एक संदिग्ध धो को रोका गया।

मरीन कमांडोज और विशेषज्ञ टीम ने जहाज की गहन तलाशी ली, जिसमें 2386 किलो हशीश और 121 किलो हेरोइन सहित 2500 किलो नशीले पदार्थ बरामद हुए। धो को कब्जे में लेकर चालक दल से सघन पूछताछ की गई, जिसमें तस्करी के तौर-तरीकों का खुलासा हुआ। यह सफलता नौसेना की पेशेवर कुशलता को दर्शाती है।

यह कार्रवाई हिंद महासागर क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने और अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में शांति व समृद्धि सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। INS तारकश की यह उपलब्धि तस्करों के लिए सख्त चेतावनी है।


Share

Related posts

शाह और पवार की मुलाकात से महाराष्ट्र की सियासत गरम

samacharprahari

दिल्ली हवाई अड्डे से 2.95 करोड़ रुपये का सोना जब्त

Prem Chand

‘एनएफएस’ है नया मनुवाद: राहुल गांधी ने आरक्षण खाली पदों को बताया साजिश

samacharprahari

पश्चिम रेलवे ने राजस्व में 5000 करोड़ का माइलस्टोन किया पार

Girish Chandra

शरद पवार के घर हमले पर 107 के खिलाफ FIR

Prem Chand

भारतीय धनकुबेरों का हवाई सफर होगा कम

Prem Chand