ताज़ा खबर
Other

अमीर बनने का सपना दिखाकर 5000 लोगों से 1 अरब की ठगी

Share

मुंगेर, 18 नवंबर 2024 । अमीर बनने का सपना दिखाकर जमालपुर में चल रही जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी का सीएमडी एक अरब से अधिक की ठगी कर फरार हो गया। पांच हजार से अधिक लोगों से ठगी की गई है। सीएमडी जितेंद्र कुमार राजीव पूरे परिवार के साथ फ्लैट, घर और दुकान में ताला लगाकर फरार हो गया। इस संबंध में आर्दश थाना जमालपुर में केस किया गया है। पुलिस ने कंपनी में काम कर रहे एक आरोपित कर्मी नया गांव निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि कंपनी के सीएमडी ने मुंगेर, जमुई, बांका, खगड़िया व बेगूसराय सहित अन्य जिलों के पांच हजार युवाओं से डेढ़ से दो लाख की ठगी की गई है। ठगी के शिकार हुए मुंगेर के 82 पीड़ितों ने थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया।

पीड़ितों ने चेयरमैन जितेंद्र कुमार, निदेशक संतोष कुमार, सहायक निदेशक संजीव कुमार, ड्राइवर निरंजन कुमार, गार्ड जयवर्धन तांती, साफ्टवेयर इंजीनियर धीरज कुमार, राजा कुमार सहित अन्य को आरोपित बनाया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share

Related posts

भाजपा के नार्वेकर विधानसभा अध्यक्ष बने

Girish Chandra

प्राइवेटाइजेशन से पहले वीआरएस ला सकते हैं बैंक

samacharprahari

कोरोना का प्रकोप: एक दिन में 48661 नए मामले

samacharprahari

बौखलाया चीन, कहा- हमसे मुकाबला नहीं कर सकती US नेवी

samacharprahari

छात्रा से छेड़खानी पर स्कूल टीचर गिरफ्तार

Prem Chand

अनमैरिड कपल्स के लिए ओयो के होटलों के दरवाजे बंद

samacharprahari