ताज़ा खबर
Other

चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों को किया नोटिस जारी

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ और कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों से जवाब तलब किया है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस अध्यक्ष से कहा है कि वो अपने-अपने नेताओं के ख़िलाफ़ लगाए गए आरोपों पर सफाई दें। चुनाव आयोग ने दोनों पार्टी अध्यक्षों से सोमवार (18 नवंबर) दोपहर 1 बजे तक औपचारिक जवाब मांगा है।

साथ ही चुनाव आयोग ने दोनों पार्टियों को लोकसभा चुनाव के दौरान अपने-अपने प्रचारकों और नेताओं को नियंत्रण में रखने के लिए दी गई पिछली सलाह की बात याद दिलाई है।

कांग्रेस की शिकायत के मुताबिक़, 8 नवंबर को महाराष्ट्र के नासिक और धुले की चुनावी रैलियों में मोदी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और उसके सहयोगियों को निशाना बनाते हुए “कई झूठे, दुर्भावनापूर्ण और निंदनीय बयान” दिए थे।

वहीं, बीजेपी ने भी राहुल गांधी के ख़िलाफ़ मुंबई में एक रैली के दौरान चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

फिलहाल दोनों पार्टियों के शीर्ष नेता झारखंड और महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा चुनावों का प्रचार कर रहे है।


Share

Related posts

वर्ल्ड हैप्पीनेस इंडेक्स 2025: यूपी सबसे ‘उदास’, हिमाचल-उत्तराखंड सबसे खुशहाल

samacharprahari

एचडीआईएल के प्रवर्तकों की 77 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

samacharprahari

अनिल अंबानी 5 साल के लिए सिक्योरिटीज मार्केट से बैन, 25 करोड़ का तगड़ा जुर्माना

samacharprahari

उत्पीड़न और रिश्वत के आरोप में हिरासत में लिए बीजेपी विधायक

Prem Chand

अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी:कांग्रेस

samacharprahari

सुप्रीम कोर्ट का CAA पर रोक लगाने से इनकार, केंद्र को नोटिस जारी कर 8 अप्रैल तक मांगा जवाब

samacharprahari