डिजिटल न्यूज डेस्क, कोडरमा। झारखंड में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर की जा रही कार्रवाई के तहत कोडरमा पुलिस ने छापा मार कर एक ढाबा चालक के घर से एक करोड़ 14 लाख रुपये नकद बरामद किया है। कोडरमा थाना क्षेत्र के लारियाडीह पंचायत परिसर में होटल व ढाबा चलानेवाले के घर से पुलिस ने गांजा-अफीम और सोने के जेवरात भी बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, ढाबा चालक के घर से 1.14 करोड़ कैश बरामद होने के साथ भारी मात्रा में सोने के जेवरात और अफीम-गांजा व अन्य मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के द्वारा नोट गिनने की मशीन मंगवाकर बरामद नोटों की गिनती की जा रही है।
सूचना के बाद आयकर की टीम भी पहुंची
सूचना के बाद आयकर विभाग की एक टीम भी पहुंच गई है। फिलहाल होटल कारोबारी फरार है। बताया जा रहा है कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात 2 बजे पुलिस ने इस घर पर छापा मारा। इतनी बड़ी मात्रा में नकद बरामद होने के बाद पुलिस मामले का चुनाव से कनेक्शन होने का तार भी खंगाल रही है।