विधानसभा चुनाव से पहले गडकरी को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। गडकरी के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे भी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने वाली टीम में होंगे। बीजेपी के इस निर्णय से माना जा रहा है कि गडकरी जल्द ही राज्य की राजनीति में सक्रिय होंगे।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें केंद्र में मंत्री बना दिया गया था। उसके बाद से वे राज्य की राजनीति से दूर हैं। अब केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व गडकरी को विधानसभा चुनाव में सक्रिय रखना चाहता है, इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी है।
बता दें कि हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम हासिल नहीं हुए थे। राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी इसे फिर से दोहराना नहीं चाहेगी। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में गडकरी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।