ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

राज्य की राजनीति में फिर सक्रिय होंगे नितिन गडकरी

Share

विधानसभा चुनाव से पहले गडकरी को दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

डिजिटल न्यूज डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के शीर्ष नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। गडकरी के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे भी विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने वाली टीम में होंगे। बीजेपी के इस निर्णय से माना जा रहा है कि गडकरी जल्द ही राज्य की राजनीति में सक्रिय होंगे।
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें केंद्र में मंत्री बना दिया गया था। उसके बाद से वे राज्य की राजनीति से दूर हैं। अब केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व गडकरी को विधानसभा चुनाव में सक्रिय रखना चाहता है, इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी दी है।
बता दें कि हालिया लोकसभा चुनाव में बीजेपी को राज्य में अपेक्षा के अनुरूप परिणाम हासिल नहीं हुए थे। राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी इसे फिर से दोहराना नहीं चाहेगी। यही कारण है कि विधानसभा चुनाव में गडकरी को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 


Share

Related posts

मुंबई में युद्धपोत रणवीर पर ब्लास्ट

samacharprahari

पुलिस कस्टडी में एनकाउंटर पर अदालत ने कहा- रुकने चाहिए, लेकिन हम कैसे रोक सकते हैं?

Prem Chand

साल 2021 में सेकेंड हैंड वाहनों की डिमांड बढ़ी: ड्रूम

Prem Chand

माल्या, नीरव और मेहुल चोकसी से ईडी ने जब्त किए 18 हजार करोड़ रुपए

Prem Chand

मुंबई को झुग्गी-बस्ती मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री शिंदे

Prem Chand

नासिक में पकड़ा गया आईएसआई हैंडलर्स को खुफिया जानकारी देने वाला संदिग्ध

Prem Chand