ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

अब भारत सरकार पर लग रहा है दूसरे देश में लोगों को मरवाने का आरोप: अखिलेश यादव

Share

सपा प्रमुख ने गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की

डिजिटल न्यूज़ डेस्क, गाजीपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार पर दूसरे देश में लोगों को मरवाने का आरोप लगता है। उन्होंने कहा, ‘क्या विकसित भारत की यही परिभाषा होगी कि हम दूसरे देश में जाकर हत्या कर देंगे?’ उन्होंने दावा किया, ‘रूस में अभी विपक्ष के नेता को इसी तरह जेल में रखकर जहर दे दिया गया। आप सोचिए भारत सरकार पर आरोप लगा कि वह दूसरे देश में हत्या करवा रही है। क्या कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर आरोप नहीं लगाए।’

अखिलेश ने बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उनके परिजन से मुलाकात की। वह रविवार को गाजीपुर पहुंचे और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अंसारी की मौत का सच सामने आएगा तथा परिवार को न्याय मिलेगा।
सपा अध्यक्ष ने मुख्तार की जेल में जहर देकर हत्या किए जाने के परिजनों के आरोप की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘आप, हम और यहां जितने भी लोग हैं क्या हम यह स्वीकार कर लेंगे कि यह मौत प्राकृतिक थी? क्या आम जनमानस में यह भावना नहीं है कि सरकार कुछ छुपा रही है।’

 

सपा मुखिया ने एक सवाल पर कहा, ‘‘जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तबसे संस्थानों पर भरोसा कम हुआ है। हमने अपने उत्तर प्रदेश में देखा है। लोग न्याय के लिए मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह तक कर रहे हैं। जेल तक में लोगों की जान गई है। हिरासत में मौत के मामले में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ता जा रहा है।’

 

पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के परिवार से मिलने के बाद सपा अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह चौंकाने वाली बात है कि मुख्तार अंसारी ने खुद यह आशंका जताई कि उसे (जेल में) जहर दिया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएगी और परिवार को न्याय मिलेगा।’’

 

बिना किसी का नाम लिए या घटना का जिक्र किए यादव ने कहा, ‘‘एक व्यापारी ने एक लाख डॉलर देने की बात की और हत्या कराने का प्रयास किया। वह दूसरे देश में पकड़ा गया और जेल में है। उसमें भारत सरकार का एक अधिकारी शामिल था। ये सब चीजें आप भी जानते हैं। क्या हम विपक्ष के लोग सरकार पर शक कर रहे हैं, तो क्या गलत कर रहे हैं।’

Share

Related posts

Mass graves dug in Iran for coronavirus victims visible from space: Report

Admin

भारतीय कंपनियों में छंटनी सत्र, रतन टाटा ने कहा- ‘लीडर में सहानुभूति नहीं’

Prem Chand

लद्दाख में चीनी घुसपैठ की नाकाम कोशिश

samacharprahari

दूरसंचार ग्राहकों पर पड़ेगी AGR की मार! कंपनियां बढ़ा सकती हैं मोबाइल टैरिफ 

samacharprahari

भाजपा को पिछले साल 3,623 करोड़ रुपये का चंदा मिला

samacharprahari

विद्वेष की राजनीति कर रही है भाजपा : अखिलेश

Prem Chand