ताज़ा खबर
OtherTop 10एजुकेशनक्राइम

सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में 100 से अधिक गिरफ्तारियां, एसटीएफ करेगी बड़ा राजफाश?

Share

 

डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है। इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ से आशुतोष गुप्ता और सिद्धार्थनगर जिले से रंजन यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक मामले में प्रेस कांफ्रेंस में एक बड़ा खुलासा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस को इस मामले में क़ड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल भी आरोपी है। हरियाणा के जींद का रहने वाला विक्रम कंवर सिंह दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। इसके पास 16 तारीख को ही इस पेपर से जुड़े जवाब आ गए थे। गुरुग्राम मानेसर के एक रिसॉर्ट में आरोपी विक्रम ने 300 से 400 अभ्यर्थियों के साथ मीटिंग की थी। उसे गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ लगातार रेड मार रही है।

बता दें कि एसटीएफ ने हरियाणा के जींद जिले से आरोपी महेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया था। आरोपी महेंद्र शर्मा ने ही आरोपी कुंवर के बारे में जानकारी दी थी और यह भी बताया कि आरोपी कुंवर ने पेपर लीक मामले में उसकी मदद करने के लिए एक से दो लाख रुपया देने का वादा भी किया था।

 

पेपर लीक मामले में इंडो-नेपाल बॉर्डर से भी यूपी एसटीएफ ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में ही पता चला कि पेपर लीक के तार हरियाणा के जींद से भी जुड़ा है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल का नाम सामने आया।

 


Share

Related posts

वॉरेन बफे ने दान किए 1.15 बिलियन डॉलर

Prem Chand

सरकार बनाने के लिए BJP ‘सत्ता जिहाद’ में लिप्त है: उद्धव ठाकरे

Prem Chand

सोशल मीडिया पर दावा, दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश! 

samacharprahari

BMC चुनाव 2026: 2017 के आंकड़ों और ‘प्रशासक राज’ के बीच, क्या पहले से तय है मुंबई की बाजी?

samacharprahari

मुंबई हवाईअड्डे पर उतरे स्पाइसजेट के विमान का टायर खराब पाया गया

samacharprahari

बच्ची से रेप के जुर्म में बुजुर्ग को तीन साल की सजा

Prem Chand