डिजिटल न्यूज डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है। इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ से आशुतोष गुप्ता और सिद्धार्थनगर जिले से रंजन यादव को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस मामले में 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस पेपर लीक मामले में प्रेस कांफ्रेंस में एक बड़ा खुलासा करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस को इस मामले में क़ड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश एसटीएफ की जांच में खुलासा हुआ है कि पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल भी आरोपी है। हरियाणा के जींद का रहने वाला विक्रम कंवर सिंह दिल्ली पुलिस में कार्यरत है। इसके पास 16 तारीख को ही इस पेपर से जुड़े जवाब आ गए थे। गुरुग्राम मानेसर के एक रिसॉर्ट में आरोपी विक्रम ने 300 से 400 अभ्यर्थियों के साथ मीटिंग की थी। उसे गिरफ्तार करने के लिए एसटीएफ लगातार रेड मार रही है।
बता दें कि एसटीएफ ने हरियाणा के जींद जिले से आरोपी महेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया था। आरोपी महेंद्र शर्मा ने ही आरोपी कुंवर के बारे में जानकारी दी थी और यह भी बताया कि आरोपी कुंवर ने पेपर लीक मामले में उसकी मदद करने के लिए एक से दो लाख रुपया देने का वादा भी किया था।
पेपर लीक मामले में इंडो-नेपाल बॉर्डर से भी यूपी एसटीएफ ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जांच में ही पता चला कि पेपर लीक के तार हरियाणा के जींद से भी जुड़ा है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल का नाम सामने आया।