सरकार की 10 साल की ‘विफलताओं’ को जनता के सामने उजागर करने की कोशिश
प्रहरी संवाददाता, नई दिल्ली। कांग्रेस ने गुरुवार को मोदी सरकार के ‘वाइट पेपर’ के जवाब में ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया है। उसने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 10 साल की ‘विफलताओं’ को जनता के सामने उजागर करने के मकसद से इसे लाया गया है।
कांग्रेस ने यह ‘ब्लैक पेपर’ ऐसे समय जारी किया है जब सरकार ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) के 10 साल के कार्यकाल पर एक ‘श्वेतपत्र’ जारी किया है।
कांग्रेस ने सरकार पर समाज के सभी वर्गों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। पार्टी ने इस ‘ब्लैक पेपर’ में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, महिलाओं की स्थिति और कई अन्य मुद्दों पर सरकार के विफल रहने की बात कही है।
कांग्रेस ने केंद्र की बीजेपी सरकार के कार्यकाल को ‘10 साल, अन्याय काल’ का नाम दिया है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह ‘ब्लैक पेपर’ जारी किया। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने वाली कांग्रेस 2024 में देश को बीजेपी के ‘अन्याय के अंधकार’ से बाहर निकालेगी। देश में आज सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। लेकिन मोदी सरकार इसकी बात कभी नहीं करती।
कांग्रेस अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जब भी संसद में अपनी बात रखते हैं तो अपनी विफलताओं को छिपाते हैं। वहीं, जब हम सरकार की असफलताओं के बारे में बोलते हैं, तब उसे महत्व नहीं दिया जाता है। इसलिए हम ‘ब्लैक पेपर’ निकालकर जनता को सरकार की विफलताओं के बारे में बताना चाहते हैं।’
अर्थव्यवस्था को तबाह करने का आरोप
पार्टी ने अपने इस दस्तावेज में आरोप लगाया, ‘मोदी सरकार के 10 सालों के शासन ने देश की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। बेरोजगारी बढ़ गई है, देश के कृषि क्षेत्र को नष्ट कर दिया है। महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं। सरकार ने देश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ गंभीर अन्याय किया है।
नोटबंदी को बताया भूल
वर्ष 2016 की नोटबंदी के कदम को ‘भूल’ करार देते हुए कांग्रेस ने कहा कि सात साल पहले की ‘विनाशकारी नोटबंदी’ के आर्थिक प्रभाव अब भी देश को परेशान कर रहे हैं। इस दस्तावेज में किसानों की परेशानी, जाति जनगणना करने में विफलता और महिलाओं के साथ अन्याय’ जैसे मुद्दे भी उठाए गए हैं।
पीएम मोदी ने बताया ‘काला टीका’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के ‘ब्लैक पेपर’ को ‘काला टीका’ करार दिया। पीएम ने कहा कि जब भी लोकतंत्र की चर्चा होगी तो पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के योगदान को याद किया जाएगा। राज्यसभा से सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों की विदाई के अवसर पर उच्च सदन को संबोधित करते हुए पीएम ने कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ ‘ब्लैक पेपर’ जारी किए जाने का स्वागत किया। विपक्षी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश की समृद्धि को नजर न लगे, इसके लिए ‘काला टीका’ बहुत जरूरी होता है।
