ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबर

MLA खरीद फरोख्त मामला: क्राइम ब्रांच की एक टीम आप पार्टी की मंत्री के घर पहुंची

Share

 

डिजिटल न्यूज़ डेस्क, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का आरोप बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। इन आरोपों की जांच क्राइम ब्रांच जांच कर रही है। इसी कड़ी में रविवार सुबह क्राइम ब्रांच की एक टीम आप पार्टी की मंत्री आतिशी के सरकारी निवास पर नोटिस देने पहुंची।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम शुक्रवार शाम को भी आतिशी के घर गई थी, लेकिन वह घर में नहीं थी। इसके बाद शनिवार को टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर नोटिस देने पहुंची, जहां काफी हंगामा हुआ।

इस बीच, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया हेड जैस्मिन शाह और क्राइम ब्रांच के एसीपी पंकज अरोड़ा के बीच काफी बहस हुई और करीब पांच घंटे तक क्राइम ब्रांच की टीम मुख्यमंत्री आवास पर रहने के बाद लौट गई।

रविवार सुबह करीब 10 बजे क्राइम ब्रांच की टीम विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में ही मंत्री आतिशी के घर नोटिस देने पहुंची है।

 

गौरतलब है कि विगत 27 जनवरी को दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर ऑपरेशन लोटस को लेकर बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी की चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है।

पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी के सात विधायकों से संपर्क किया गया है। बीजेपी आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों के संपर्क में है। इन विधायकों को 25 – 25 करोड़ रुपए का ऑफर दिया गया है, जिसके माध्यम से दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गिरा देने की बात कही जा रही है।


Share

Related posts

पालघर लिंचिंग मामले के 25 आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

samacharprahari

छात्रा की एक्सीडेंट में मौत, मनचले कर रहे थे पीछा

samacharprahari

महाराष्ट्र में 3960 पुलिसकर्मी संक्रमित, 46 की मौत

samacharprahari

पत्नी और बेटी पर एसिड अटैक

Prem Chand

गुजरात में मिला XE वेरिएंट का पहला केस, 4 राज्यों के लिए अलर्ट जारी

Prem Chand

मनी लॉन्ड्रिंग की आरोपी महिलाओं को बेल में नरमी नहीं

samacharprahari