ताज़ा खबर
Otherक्राइमराज्य

फर्जी वीजा, पासपोर्ट के साथ पकड़े गए ईरानी नागरिक, कोर्ट ने दी दो साल की कैद की सजा

Share

विदेशी नागरिक 13 जनवरी 2022 को गिरफ्तार किया गया था

डिजिटल न्यूज डेस्क, महाराजगंज। उत्तर प्रदेश (यूपी) के महाराजगंज जिले की एक अदालत ने फर्जी वीजा और पासपोर्ट के आधार पर नेपाल जाने की कोशिश करते समय गिरफ्तार किए गए ईरानी नागरिक को दोषी करार देते हुए उसे दो साल की कैद की सजा सुनाई है। उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।

अपर सत्र न्यायाधीश पवन कुमार श्रीवास्तव की अदालत ने आरोपी ईरानी नागरिक 38 वर्षीय हुसैन हमीदिया को दोषी करार देते हुए दो वर्ष की सजा सुनाई और 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने कहा कि अगर दोषी जुर्माना नहीं भरता है, तो उसे एक महीने की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि भारत से नेपाल जा रहे ईरानी नागरिक को भारत-नेपाल सीमा के सोनौली इलाके में आव्रजन विभाग ने 13 जनवरी 2022 को गिरफ्तार किया था। जांच के बाद उसका वीजा और पासपोर्ट दस्तावेज फर्जी पाया गया था।

विदेशी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी) और 420 (धोखाधड़ी), 467, 468, 471 (दस्तावेजों में हेराफेरी) और विदेशी अधिनियम की धारा 14 के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने विवेचना पूरी कर आरोप पत्र दाखिल किया।


Share

Related posts

केंद्रीय और राज्य सूचना आयोगों में खाली पदों पर नियुक्ति मामले में याचिका दायर

samacharprahari

सिंगापुर से बैंकॉक जाने की तैयारी में गोटबाया राजपक्षे

Girish Chandra

गुजरात सरकार को SC ने फटकारा, नोटिफिकेशन कैंसिल

Prem Chand

चार दशकों में पीएफ में सबसे कम ब्याज दर

Vinay

महाराष्‍ट्र में ग्राम पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित

Prem Chand

सैन्य अभ्यास की तैयारी में यूएस-दक्षिण कोरिया, नॉर्थ कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

samacharprahari