मुंबई, 05 नवंबर 2023 : एनसीपी के नेता एकनाथ खडसे को पड़ा दिल का दौरा। हार्ट अटैक के बाद एकनाथ खडसे का जलगांव के गजानन अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के बाद शाम 7.30 बजे खडसे ने आगे के इलाज के लिए जलगांव से मुंबई के लिए उड़ान भरी। लंबे समय तक बीजेपी में रहे एकनाथ खड़से वर्तमान में एनसीपी से विधायक हैं। जबकि उनकी पुत्रवधू रक्षा खडसे बीजेसी से सांसद हैं। खडसे को जब हार्ट अटैक आया तब वे जलगांव में थे। एनसीपी नेता को दिल का दौरा पड़ने पर बेटी राेहिणी ने सीएम एकनाथ शिंदे से मदद मांगी। इसके बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तुरंत एयर एबुंलेंस की व्यवस्था की।
