मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की कुल 135 करोड़ जनता में से 80 करोड़ लोगों को आज मुफ्त राशन की जरूरत पड़ रही है। यह मोदी सरकार में विकास का एक और दर्दनाक उदाहरण है। गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, ‘135 करोड़ की आबादी में से 80 करोड़ लोगों को ‘गरीब कल्याण’ योजना के तहत मुफ्त राशन की जरूरत है। मोदी सरकार के ‘विकास’ का एक और दर्दनाक उदाहरण।’ कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए उच्च कर को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘कर वसूली में पीएचडी।’ खबर में दावा किया गया है कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर कर से जो धन अर्जित किया है, वह आयकर और कॉर्पोरेट कर से अधिक है।
