मुंबई। ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक विवाहिता ने अपनी ही किडनैपिंग का प्लान बनाया और मुंबई से भागकर राजस्थान चली गई। यह घटना जोन 12 के तहत आनेवाले समता नगर पुलिस स्टेशन की है। पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय बहु ने अपनी 16 वर्षीय ननद की मदद से फर्जी किडनैपिंग का प्लान बनाया था।
पुलिस के मुताबिक, 23 अप्रैल को समता नगर में रहनेवाले एक बुजुर्ग ने पुलिस स्टेशन में शिकायत लिखाई थी कि उसकी बहु को किसी ने अगवा कर लिया है। लेकिन बुजुर्ग के साथ आई उसकी बेटी के बयानों में विरोधाभास होने पर पुलिस को शक हो गया। ज़ोनल डीसीपी डॉ स्वामी ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की, तो बुजुर्ग की बेटी घबरा गई और उसने अपने भाभी की किडनैपिंग की फर्जी कहानी को विस्तार से बता दिया।
डीसीपी डॉ. स्वामी ने सीनियर पीआई हाके के मार्गदर्शन में एक टीम बनाई और जांच शुरू की। महिला के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस करने पर लोकेशन राजस्थान दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस की एक टीम को राजस्थान रवाना किया गया। सवाई माधोपुर पुलिस की मदद से महिला को पकड़ कर केवल चार घंटे में ही टीम मुंबई लौट आई।
महिला ने बताया कि उसने फिल्मसिटी में काम करनेवाले प्रदीप से लव मैरिज किया था। लेकिन उसके ससुरालवाले इससे नाराज थे। वह उसे हमेशा प्रताड़ित करते थे। इसलिए उसने अपहरण का नाटक रचा।