समाचार प्रहरी, मुंबई।
भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि उसका नेटवर्क 5जी के लिए पूरी तरह से तैयार है। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी ने हैदराबाद शहर में एक वाणिज्यिक नेटवर्क के ऊपर अत्यंत तेज गति की पांचवीं पीढ़ी की सेवाओं का सफलतापूर्वक ‘लाइव’ डेमो दिया है। यह कदम इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि दूरसंचार कंपनियों के लिए 5जी अगला मोर्चा है। इसके जरिये वे भविष्य की ग्रोथ को आसानी से हासिल कर सकती हैं, जिससे उनके राजस्व में बढ़ोतरी होगी। ‘डेमो रन’ के लिए कंपनी ने 1800 मेगाहर्ट्ज में मौजूदा खाली स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल किया।भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गोपाल विट्टल ने कहा, ‘कई तरीकों से अब हम एक बटन दबाकर 5जी को चालू कर सकते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हमें बेहतर 5जी अनुभव मिले। इसके लिए उचित बैंड में पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होना जरूरी है। एयरटेल 5जी स्पीड, दस गुना लेटेंसी और 100गुना कंसीकरंसी देने में सक्षम है। पर्याप्त स्पेक्ट्रम उपलब्ध होने और सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इन सेवाओं का लाभ ग्राहकों को मिलेगा। हैदराबाद में यह गेम चेंजिंग टेस्ट साबित हुआ है। एयरटेल इस क्षमता को प्रदर्शित करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। भारत में 5जी इनोवेशन के लिए एक वैश्विक केंद्र बनने की क्षमता है। हमें एप्लिकेशन, डिवाइस और नेटवर्क इनोवेशन को एक साथ लाने के लिए इकोसिस्टम को मजबूत बनाना होगा।