-अस्पतालों पर भी हमले, खतरे में 14 हजार फिलिस्तीनी
-इजरायल और हमास के बीच कुछ घंटों के लिए युद्ध रोकने को बनी थी सहमति
डिजिटल न्यूज डेस्क, गाजा। इजरायल और हमास के बीच कुछ घंटों के लिए युद्ध रोकने को सहमति बनी थी। गाजा पट्टी में रहने वाले फिलिस्तीनियों को मदद पहुंचाने की बात थी, लेकिन इजरायल ने दोबारा हमले शुरू कर दिए हैं। इससे हजारों लोगों के सामने जान बचाने का संकट खड़ा हो गया है। दरअसल, इजरायल ने गाजा के तीन अस्पतालों पर एयर स्ट्राइक की है, जिनमें हजारों लोगों ने शरण लिया था।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इन हमलों में उन 14 हजार लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया है, जो बेघर होने के बाद यहां शरण लिए हुए थे। इस बीच, एक मस्जिद को गिराने का भी वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई देता है कि इजरायली हमले में मस्जिद पूरी तरह से तबाह हो गई है।
अल-जजीरा टीवी से हेल्थ मिनिस्ट्री के एक अधिकारी ने बताया कि इजरायल की ओर से बीते कुछ घंटों में कई अस्पतालों पर भीषण हमले हुए हैं। फिलिस्तीन के स्थानीय अखबारों ने भी अल शिफा अस्पताल पर हमले की खबरें दी हैं।
वहीं, इजरायली सेना का कहना है कि हमने अस्पताल पर हमले किए हैं, लेकिन उनमें स्थानीय नागरिक नहीं छिपे हैं।
अरबों की दौलत है हमास लीडर के पास
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गाजापट्टी को इजरायल के साथ युद्ध में झोंककर हमास के नेता खुद आराम की जिंदगी बिता रहे हैं। हमास के तीन टॉप नेताओं के पास 11 अरब डॉलर की चौंका देने वाली संपत्ति है। इस्माइल हनीयेह, मौसा अबू मरज़ुक और खालिद मशाल मध्य पूर्व में अमीरात कतर में विलासितापूर्ण जीवन जी रहे हैं। उनकी संपत्ति का खुलासा कतर सहित विभिन्न सूत्रों से हुआ है। हनियेह और मशाल के पास 4 अरब डॉलर और मार्जुक के पास 3 अरब डॉलर की संपत्ति है। हमास का सालाना कारोबार एक अरब डॉलर है।
