ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरभारतराज्य

30 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद रेप पीड़ित ने दम तोड़ा

Share

मुख्यमंत्री ने दिए फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के आदेश

आरोपी 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। आर्थिक राजधानी और सेफ सिटी इंडेक्स (2021) में शुमार देश की दूसरी सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली मुंबई में महिलाओं के साथ रेप व यौन शोषण की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पूर्वी उपनगर साकीनाका में बलात्कार के बाद मारपीट का शिकार हुई एक महिला की करीब 30 घंटे बाद हॉस्पिटल में मौत हो गई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि इस मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक में होगी और आरोपी को कड़ी सजा मिलेगी।

गुरुवार आधी रात को घटी घटना
बता दें कि फुटेज के मुताबिक, घटना गुरुवार रात 2.30 से 3 बजे के बीच हुई है। आरोपी ने रेप के बाद महिला के प्राइवेट पार्ट पर जघन्य हमला किया था। अधमरी हालत में एक पिकअप वैन में फेक कर फरार हो गया। पीड़ित महिला का घाटकोपर के राजावाड़ी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर आरोपी मोहन चौहान (45) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।मुंबई पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया।

कांस्टेबल ने टेम्पो में महिला को पहुंचाया हॉस्पिटल
मुंबई पुलिस के कमिश्नर हेमंत नागराले ने बताया कि आरोपी मोहन को अरेस्ट कर लिया गया है। उसे महिला सड़क किनारे टहलते हुए मिली थी। रेप के बाद वह उसकी हत्या करना चाहता था। कंट्रोल रूम पर मिली सूचना के बाद साकीनाका पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पहुंची और एक कांस्टेबल ने टेम्पो में ही महिला को हॉस्पिटल पहुंचाया।

एक महीने में पूरी कर देंगे मामले की जांच
कमिश्नर नागराले ने बताया कि इलाज के दौरान महिला रिस्पांड कर रही थी। हालांकि, उसका बयान दर्ज नहीं हो सका है। हमने पहले इस मामले में हत्या के प्रयास और रेप का केस दर्ज किया था, लेकिन अब मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच साकीनाका पुलिस स्टेशन की टीम और क्राइम ब्रांच की टीम को सौंपा गया है। आरोपी 21 सितंबर तक पुलिस कस्टडी में है। मुख्यमंत्री ने इस मामले में फ़ास्ट ट्रैक सुनवाई का आदेश दिया है। हम एक महीने में इस मामले की पूरी इन्वेस्टिगेशन कर लेंगे।

गृहमंत्री ने कहा-आरोपी पर होगी कड़ी कार्रवाई

महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने कहा कि ये मामला बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और मन को दुखी करने वाला है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम यह पूरा प्रयास करेंगे कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और एक ऐसा उदाहरण समाज में पेश हो कि कोई भी ऐसा गुनाह करने से पहले 10 बार सोचे। पुलिस को इस पूरे मामले की सघन जांच के आदेश दिए गए हैं।

राज्य में कानून का डर नहीं: चंद्रकांत पाटील
साकीनाका रेप कांड के आरोपियों को कठोर दंड देने की मांग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि राज्य में पुलिस और कानून का कोई डर नहीं रह। महाराष्ट्र विकास आघाडी सरकार को इसका विचार करना चाहिए। राज्य में पिछले कुछ दिनों सेलगातार इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।
उन्होंने कहा कि साकीनाका की घटना बेहद गंभीर है। राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति दयनीय है। इस तरह के मुकदमों की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में महाविकास आघाडी के नेता व कार्यकर्ता विभिन्न अपराधिक घटनाओं में संलिप्त हैं, लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नही हो रही है। पुलिस पर दबाव बनाया जा रहा है। आईएएस व आईपीएस अधिकारियो का निरंतर तबादला किया जा रहा है।


Share

Related posts

फर्जी एनसीबी अधिकारी अरेस्ट, धमकी से परेशान महिला ने की थी आत्महत्या

Vinay

बिजली गिरने से बिहार में 83, यूपी में 24 लोगों की मौत

samacharprahari

गोल्ड की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल: वैश्विक निवेशकों की होड़ से बाजार में हलचल

samacharprahari

महाराष्ट्र विस ने पारित किया ओबीसी आरक्षण विधेयक

samacharprahari

आपन गांव व परधानी के चुनाव

Prem Chand

किसानों के खिलाफ ‘मौत के आदेश’ पर मोदी सरकार की मुहर, लोकतंत्र शर्मसार: कांग्रेस

samacharprahari