ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरराज्य

दिल्ली स्टेशन पर भगदड़, महाकुंभ जा रहे 18 लोगों की मौत, दम घुटने से जानें गईं, CCTV फुटेज सील, अस्पताल के पास सुरक्षा बल तैनात

Share

डिजिटल न्यूज डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 18 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 महिलाएं और 3 बच्चे हैं। 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। बिहार के 9 लोग, दिल्ली के 8 और हरियाणा का एक पैसेंजर मारा गया। घायलों का इलाज LNJP अस्पताल में चल रहा है। महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर भी पिछले दिनों भगदड़ मचने से बहुत लोग मारे गए थे। सरकारी आंकड़ों में 36 लोग मारे गए थे। चश्मदीद के मुताबिक, गाड़ी का प्लैटफॉर्म 14 से 16 नंबर बदला गया। इससे भगदड़ मची।

नई दिल्ली में रेलवे स्टेशन पर भगदड़ आखिर क्यों और कैसे मची? किसकी गलती से और किस चूक के कारण 18 जानें चली गईं। रेल मंत्री हादसे की जांच का आदेश दे चुके हैं, सरकार मरने वालों के लिए मुआवजे का ऐलान कर चुकी है, लेकिन हादसा इंतजामों और सुरक्षा में चूक के कारण हुआ यह रेल प्रशासन मानने को तैयार नहीं। पुलिस भी भीड़ कंट्रोल नहीं कर पाई।

रेलवे का कहना है कि प्लैटफॉर्म बदला नहीं गया था और न ही कोई ट्रेन कैंसिल हुई थी। हादसे की उच्चस्तरीय प्रशासनिक जांच के लिए रेलवे ने दो सदस्यों की कमिटी बनाई है। कमिटी में नॉर्दर्न रेलवे के प्रिसिपल चीफ कमर्शल मैनेजर नरसिंह देव और प्रिसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर पंकज गंगवार शामिल हैं।

ट्रेन का प्लैटफॉर्म नंबर बदला जाना

हालांकि कुछ यात्रियों का कहना है कि हादसा होने का एक कारण ट्रेन के लिए प्लैटफॉर्म का बदला जाना है। ट्रेनें पहले से ही देरी से चल रही थीं, कुछ रद्द कर दी गई थीं। इसलिए स्टेशन पर बेतहाशा भीड़ थी। प्रयागराज जाने के लिए आने वाली 3 ट्रेनों में चढ़ने के लिए प्लैटफॉर्म पर काफी भीड़ थी। यात्रियों की भीड़ जब प्लैटफॉर्म नंबर 14 पर थी, उसी समय प्रयागराज स्पेशल ट्रेन भी प्लैटफॉर्म पर पहुंच गई।

यात्रियों के अनुसार, अचाकन घोषणा हुई कि प्लैटफॉर्म नंबर 12 पर आने वाली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन प्लैटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही है। यह सुनते ही उस ट्रेन में चढ़ने वाले लोग 16 नंबर प्लैटफॉर्म की तरफ भागे, जिससे धक्का मुक्की हुई और भगदड़ मच गई। 90 प्रतिशत लोग प्रयागराज जाने वाले थे, लेकिन भीड़ ज्यादा होने से कंफर्म टिकट वाले भी डिब्बे में नहीं घुस सके।

 

2 ट्रेनों का देरी से आना

प्रयागराज जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 3 ट्रेंने शिवगंगा एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस आनी थी, लेकिन 2 ट्रेनें भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी लेट चल रही थीं। शिवगंगा एक्सप्रेस प्लैटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी तो उसमें चढ़ने के लिए लोग कोशिश कर रहे थे। तीनों ट्रेनों के यात्री प्लैटफॉर्म नंबर 12, 13 और 14 पर थे। दूसरी ट्रेनों के आने की आनउंसमेंट होते ही भीड़ बेकाबू हो गई। प्लैटफॉर्म नंबर 14 और प्लैटफॉर्म नंबर 16 के पास बने एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई।

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने बताया कि हादसा प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर रात करीब साढ़े 8 बजे उस समय हुआ, जब लोग स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे। जब ट्रेन आने की अनाउंसमेंट हुई, तो दूसरे प्लैटफॉर्म पर जाने की होड़ में धक्का-मुक्की होने लगी और अचानक भगदड़ मच गई। इससे कुछ लोग प्लैटफॉर्म पर गिर पड़े। एस्केलेटर और सीढ़ियों पर फिसल गए और भीड़ में कुचले गए।


Share

Related posts

भाषा को लेकर हिंदुस्तानी नजरिया अपनाइए, हिंदुत्ववादी नहीं

Prem Chand

पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली: सौर ऊर्जा और ऊर्जा की बचत करने पर जोर

samacharprahari

महाराष्ट्र में CBI पर लगी रोक हटी, शिंदे सरकार ने बदला फैसला

Prem Chand

यूपी की कानून व्यवस्था लचर, एक सप्ताह में 50 मर्डर

samacharprahari

सीएपीएफ में ट्रांसजेंडर भी बन सकेंगे अधिकारी

Prem Chand

नीति आयोग की बैठक को बीच में छोड़ आईं ममता

Prem Chand