कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 12 से 18 साल तक के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई लिमिटेड की कोरोना वैक्सीन Corbevax को फाइनल मंजूरी दे दी है. इस वैक्सीन की दोनों खुराक 28 दिनों के अंदर लेनी होगी. इस टीके की स्टोरेज 2 से 8 डिग्री सेल्सियस पर किया जाता है.
वहीं, WHO का कहना है कि अभी महामारी खत्म नहीं हुई. पूरे विश्व में करीब 70 हजार लोग हर हफ्ते कोरोना संक्रमण की वजह से काल के गाल में समा रहे हैं. ऐसे में रिस्क लेना भारी पड़ सकता है.
साथ ही हमें यह मानकर चलना ही होगा कि इस नए वैरिएंट को ट्रेस करना बेहद मुश्किल है. क्योंकि इसका प्रसार बहुत ज्यादा है. ऐसे में जरूरी है कि सावधानी बरती जाए.