ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरदुनिया

Israel-Hamas War: इस्राइल पर ईरान-हिज्बुल्ला के हमले का खतरा, US की चेतावनी

Share

अमेरिका ने पश्चिम एशिया में भेजी परमाणु पनडुब्बी

डिजिटल न्यूज डेस्क, येरुशलम। इस्राइल और हमास के बीच पिछले एक महीने से जारी संघर्ष तेज हो गए हैं। दोनों तरफ से हमले जारी हैं। इस्राइल में हमास के हमले में अब तक 1400 से ज्यादा नागरिकों की मौत हुई है, वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली सेना के पलटवार में करीब 10 हजार लोगों की जान जा चुकी है।

इस बीच, इस्राइल पर लेबनान के ईरान समर्थित संगठन- हिजबुल्ला की तरफ से हमले का खतरा बढ़ता जा रहा है। खुद ईरान भी कई मौकों पर इस्राइल को अंजाम भुगतने की चेतावनी दे चुका है। इन हालात के मद्देनजर अमेरिका ने चेतावनी दी है कि अगर इस्राइल पर हमला किया गया तो अंजाम बुरा होगा। उसने अपनी एक परमाणु पनडुब्बी पश्चिमी एशिया में उतार दी है।
गौरतलब है कि अमेरिक ने पहले ही कुछ युद्धपोतों को पश्चिमी एशिया भेजा है। इनमें दो कैरियर स्ट्राइक और एक समुद्री समूह शामिल है।

अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उसकी एक ओहायो क्लास सबमरीन पांच नवंबर को ही रवाना हो चुकी है। सेंट्रल कमांड ने इस पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें सबमरीन को मिस्र के काहिरा में स्थित अल-सलाम ब्रिज के नीचे से गुजरते देखा जा सकता है।

सीएनएन के मुताबिक, पश्चिमी एशिया में गाइडेड मिसाइल सबमरीन भेजी गई है। माना जा रहा है कि अमेरिका अपने इस कदम के जरिए ईरान और उसके समर्थित संगठनों को इस्राइल-हमास संघर्ष में न कूदने की सीधी चेतावनी दे रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2011 के बाद यह पहली बार है जब किसी गाइडेड मिसाइल सबमरीन को संघर्ष की स्थिति में उतारा गया हो। 2011 में गाइडेड मिसाइल सबमरीन यूएसएस फ्लोरिडा ने लीबिया में ऑपरेशन ओडीसी डॉन के दौरान लीबिया में कई टारगेट पर 100 से ज्यादा टॉमहॉक मिसाइलें दागी थीं।

 


Share

Related posts

रक्षा उत्पादन में ऐतिहासिक छलांग: 1.27 लाख करोड़ का स्वदेशी निर्माण, निर्यात 21,000 करोड़ के पार

samacharprahari

डॉलर के सामने रुपये ने घुटने टेके

Amit Kumar

बॉर्डर पर ड्रैगन से सख्ती से निपटेगी आर्मी

samacharprahari

को-लोकेशन स्कैम मामले में संजय पांडे अरेस्ट

samacharprahari

ED की कार्रवाई पर उठे गंभीर सवाल: 6,444 मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में सिर्फ 53 में ही दोषसिद्धि, क्यों फिसला सरकारी शिकंजा?

samacharprahari

तिहाड़ में लापता हुई अगस्ता घोटाले के आरोपी की सुरक्षा फाइल, कोर्ट सख्त

Prem Chand