सीबीआई केस में बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज
मुंबई। एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सीआरपीसी के सेक्शन 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया है। इसके बाद 100 करोड़ की वसूली केस में पूर्व गृहमंत्री देशमुख की मुसीबतें बढ़ गई हैं।
बता दें कि पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर यह आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सचिन वाझे पर होटल व बार मालिकों से हर महीने 100 करोड़ रुपये की उगाही का दबाव डाला है। इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है।
मजिस्ट्रेट के सामने बयान देने का मतलब है, देशमुख के खिलाफ सीधा एविडेंस देना। मुकदमे के दौरान अब वाझे अपने बयान से मुकर नहीं सकते।
यह पूरा मामला तब गरमाया था, जब मुंबई सीपी की पोस्ट से हटाए जाने से नाराज परमबीर सिंह ने देशमुख के करप्शन को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा था। उन्होंने सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की है। हालांकि सीबीआई ने अभी तक इस केस में देशमुख की कस्टडी नहीं ली है। फिलहाल देशमुख ईडी की कस्टडी में हैं।