ताज़ा खबर
Other

होनासा कंज्यूमर का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलेगा

Share

बिजनेस डेस्क, मुंबई। होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (एचसीएल) ने 31 अक्टूबर 2023 को आरंभिक सार्वजनिक पेशकश यानी आईपीओ लॉन्च करने की घोषणा की है। कंपनी 10 रुपये प्रत्येक (इक्विटी शेयर) के अंकित मूल्य के इक्विटी शेयरों की प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश ला रही है। यह ऑफर 2 नवंबर 2023 को बंद हो जाएगा। ऑफर का प्राइस बैंड ₹308 से ₹324 प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है।

कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 24.71 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.52 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष 2023 में शुद्ध घाटा 151 करोड़ रुपये रहा था।

इस ऑफर के जरिए कंपनी 365 करोड़ रुपये तक के ताजा इश्यू और शेयरधारकों द्वारा 41,248,162 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) करेगी। ओएफएस में शेयरों की पेशकश करने वालों में प्रमोटर और संस्थापक वरुण अलघ और ग़ज़ल अलघ के साथ ही फायरसाइड वेंचर्स फंड, सोफिना, स्टेलारिस, कुणाल बहल, रोहित कुमार बंसल, ऋषभ हर्ष मारीवाला और बॉलीवुड अभिनेता शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जैसे निवेशक भी शामिल हैं।


Share

Related posts

बाबरी विध्वंस मामले के सभी 32 आरोपी बरी

samacharprahari

श्रीलंका के हालात बिगड़े, प्रेसिडेंट हाउस पर जनता का कब्जा

Girish Chandra

कार से पिकअप किया, हाईवे पर दौड़ती गाड़ी में सामूहिक दुष्कर्म

samacharprahari

गणतंत्र दिवस परेड 2025: सरपंच, कारीगर और पैरा एथलीट… 10 हजार विशेष अतिथियों को किया गया आमंत्रित

Prem Chand

ईडी सिर्फ ‘आपराधिक साजिश’ के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा नहीं दर्ज करेगी 

samacharprahari

पुलिस बैरक में शराब पार्टी, एसपी ने किया सस्पेंड

Prem Chand