मुंबई। हिन्दुस्तान चिकित्सालय की ओर से 21वा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन मुंबई में किया गया। मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटीएम) रेल्वे स्टेशन पर मेसर्स बी. आई. ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के सहयोग से रेल कामगार सेना एवं खालसा कालेज के एनएसएस के कैडेट्स ने छात्रों के सहयोग से 160 बोतल रक्त एकत्रित किया गया।
शिविर का उद्घाटन उद्योगपति एवं समाजसेवी इंदरमल चौपड़ा ने किया। प्रमुख अतिथि के रूप में चैंबर अध्यक्ष हरीराम अग्रवाल मौजूद थे। इस अवसर पर चिकित्सालय अध्यक्ष हसमुख संघवी, मंत्री सुरेश शाह, श्यामसुन्दर झंवर, विनोद लोढ़ा, कोषाध्यक्ष श्यामसुन्दर चाचान, स्कूल उपाध्यक्ष देवीचंद चौपड़ा, अशोक पारेख समेत कई सदस्य उपस्थित थे।
