9 मजदूरों की मौत, 20 लोग घायल
हापुड। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में स्खिक धौलाना यूपीएसआईडीसी क्षेत्र की एक केमिकल फैक्टरी में शनिवार को एक बॉयलर फट पड़ा, जिसमें 9 मजदूरों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि राहत कार्य में तेजी लाई गई है। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। मौके पर पुलिस व फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना मिलते ही भेज दिया गया था। यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में स्थित कृष्णा ऑर्गेनिक कंपनी में बॉयलर फटने की घटना घटी है। कारखाने में मजदूरों के अंदर फंसे होने की बात कही जा रही है। चश्मदीदों का कहना है कि धमाका इतना जबर्दस्त था कि उसकी आवाज दूर तक सुनी गई।

पिछले पोस्ट