– नासिक में कहा, किसानों को GST से बाहर करेंगे, बनाएंगे ठोस नीति
प्रहरी संवाददाता, नासिक। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ नासिक पहुंची। गुरुवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि अगर विपक्षी दलों का गठबंधन I.N.D.I.A. सत्ता में आता है, तो वह किसानों की आवाज बनेगा और ऐसी नीतियां बनाएगा, जो उनकी सुरक्षा कर सके। किसानों को GST से बाहर करते हुए राहुल ने कहा, कांग्रेस की अगुआई में गठबंधन सरकार ने किसानों का 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। अगर मौजूदा सरकार में अमीर लोगों का कर्ज माफ किया जा सकता है, तो किसानों को भी लाभ मिलना ही चाहिए।
राहुल गांधी कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत एनसीपी (SP) चीफ शरद पवार और शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के साथ महाराष्ट्र के नासिक में एक किसान रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, मेरी और I.N.D.I.A. सरकार के दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले रहेंगे।
शरद पवार ने कहा-किसान विरोधी सरकार को हराएं
पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार ने कहा, किसानों को उनकी फसल की उचित कीमत नहीं मिलती है जिससे वे कर्ज में डूब जाते हैं और आत्महत्या करते हैं। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम किसान विरोधी, युवा विरोधी सरकार को हराएं जो महंगाई लाती है।
किसानों को राहुल ने दी 5 गारंटी
राहुल गांधी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कांग्रेस किसानों के लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है, जिससे उनकी कई समस्याएं जड़ से समाप्त हो जाएंगी। इन गारंटी में स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के तहत एमएसपी को कानूनी दर्जा देना, किसानों के ऋण माफ करना और ऋण माफी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफी आयोग’ बनाना, बीमा योजना में बदलाव कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करना, किसानों के हित को आगे रखते हुए एक आयात-निर्यात नीति बनाना और कृषि सामग्रियों से GST हटाकर किसानों को GST मुक्त करने की योजना शामिल है।