ताज़ा खबर
OtherTop 10टेकताज़ा खबरभारतराज्य

सोशल मीडिया पर दोस्ती, लगाई करोड़ों की चपत

Share

दिल्ली के डॉक्टर से महाराष्ट्र के छात्र ने ठगे दो करोड़ रुपये

मुंबई। दिल्ली के एक डॉक्टर से महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर खुद को महिला के तौर पर पेश करते हुए कथित रूप से दो करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पीड़ित (44) ने शनिवार को यवतमाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी कॉलेज छात्र संदेश मानकर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी छात्र ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद का महिला के रूप में फर्जी प्रोफाइल (खाता) बना रखा था।
        पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर भी सोशल मीडिया के जरिए आरोपी छात्र के संपर्क में आ गया। महिला प्रोफाइल रखनेवाले आरोपी ने डॉक्टर को झांसा दिया था कि वह एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती है। दुबई में उसका कारोबार है। पिछले महीने उसने पीड़ित से कहा कि उसकी बहन का अपहरण हो गया है और अपहरणकर्ताओं ने उससे दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।

पीड़ित ने बताया कि यवतमाल जाकर 12 अगस्त को आरोपी के द्वारा बताए गए व्यक्ति को यह राशि सौंप दी थी। बाद में आरोपी ने फिर से पीड़ित को एक बैंक खाते में 7,20,000 रुपये जमा करने को कहा। डॉक्टर ने जब यह रकम भी बैंक में जमा करा दी, तो कुछ दिन बाद उसने सभी सोशल मीडिया खातों और मोबाइल फोन को बंद कर लिया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद यवतमाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1.97 करोड़ रुपये की राशि बरामद हुई है।


Share

Related posts

काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट से पकड़े गए तीन संदिग्ध

Amit Kumar

पहली बार दिखी ब्रह्मांड की रंगीन तस्वीर, अब उलझे रहस्यों से उठेगा पर्दा

samacharprahari

बम की अफवाह फैलाने के आरोपी अरेस्ट

Vinay

नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंड़ाफोड़, नौ गिरफ्तार

samacharprahari

योगी के ‘‘बंटेंगे तो कटेंगे’’ बयान का विरोध कर फंसे अजित पवार

Prem Chand

मुंबई में पेट्रोल सेंचुरी लगाने के करीब

Prem Chand