ताज़ा खबर
OtherTop 10ताज़ा खबरदुनिया

सीरिया: अरब गैस पाइपलाइन में धमाके से पूरे देश में ब्लैकआउट, आतंकी हमले की आशंका

Share

दमाकस। सीरिया की राजधानी दमाकस के पास अरब गैस पाइपलाइन में रविवार देर रात जोरदार धमाका हुआ है। धमाके के चलते सीरिया में पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया है। स्टेट न्यूज एजेंसी साना (SANA) ने देश के इलेक्ट्रिसिटी मिनिस्टर के हवाले से यह खबर दी है। धमाके से बिजली आपूर्ति खंडित कर दी गई। हालांकि इस घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। किसी आतंकी संगठन के इस घटना में लिप्त होने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।

  • पॉवर स्टेशन को गैस सप्लाई खंडित

मिनिस्टर ने बताया कि सीरिया में अद दुमायर (Ad Dumayr) और अद्रा एरिया (Adra areas) के बीच स्थित गैस पाइपलाइन में धमाका हुआ है। धमाके के चलते पॉवर स्टेशन को होने वाली सप्लाई रुक गई है।उन्होंने बताया कि कुछ पॉवर स्टेशन्स को दोबारा से कनेक्ट कर लिया गया है और कई जगहों पर बिजली सप्लाई की गई है। साथ ही देश के कई प्रातों में बिजली पहुंचाने का काम चल रहा है।

पाइपलाइन में अब तक हो चुके हैं 6 विस्फोट

रिपोर्ट के मुताबिक, गैस पाइपलाइन में धमाका रविवार रात को हुआ है। धमाके की कुछ तस्वीरें मीडिया में आई हैं। तस्वीरों में आग की भीषण लपटों को देखा जा सकता है। बता दें कि लगभग 1,200 किलोमीटर की अरब गैस पाइपलाइन मिस्र से सीरिया, लेबनान और जॉर्डन तक ईंधन पहुँचाती है। बताया जा रहा है कि पाइपलाइन के उस हिस्से में यह छठा विस्फोट है।

आतंकी साजिश ने इनकार नहीं
सीरिया के ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि देश के दक्षिणी हिस्से की मेन सप्लाई लाइन को निशाना बनाया गया है। इस पाइपलाइन के जरिए देश के दक्षिणी हिस्से में स्थित तीन पॉवर स्टेशनों को सप्लाई होती थी। ऑयल मिनिस्टर ने कहा कि यह आतंकी कार्रवाई भी हो सकती है। हालांकि उन्होंने इसे लेकर और अधिक जानकारी अभी नहीं दी है। मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने इस घटना में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है।

 


Share

Related posts

52 करोड़ के टूरिज्म घोटाले में बड़ा कदम: ईडी ने जब्त संपत्ति लौटाई

Prem Chand

जनवरी में होगा यूपी चुनाव का ऐलान!

samacharprahari

जीएसटी क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र ने लिया कर्ज

samacharprahari

कतर में आठ भारतीयों को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

samacharprahari

लव जिहाद करने वाले नहीं सुधरे तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य यात्रा’

Girish Chandra

मैरिटल रेप क़ानून पर केंद्र सरकार की चुप्पी के बावजूद सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Prem Chand