ताज़ा खबर
OtherPoliticsTop 10ताज़ा खबरराज्य

सीएम पद को लेकर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, ‘बीजेपी बड़ी पार्टी है और…’

Share

प्रहरी संवाददाता, मुंबई। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का सीएम पद को लेकर एक बार फिर से बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आगामी महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में रहेगी। बता दें कि महाराष्ट्र में पांचवे चरण का चुनाव 20 मई को है। मुंबई की छह सीटों समेत राज्य की कुल 13 सीटों पर मतदान होगा। राज्य में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है।

एक इंटरव्यू में देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘विधानसभा में 115 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। अगर हम शिवसेना और एनसीपी की संख्या को जोड़ दें, तो भी बीजेपी बहुत आगे है। इसलिए हम अपने सहयोगियों से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बीजेपी सीएम की कुर्सी पर दावा करेगी। सीएम कौन होगा इसका फैसला हमारे सहयोगियों के परामर्श से हमारा संसदीय बोर्ड करेगा।’

महायुति में सीटों का बंटवारा

महाराष्ट्र के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ‘बड़े भाई’ की भूमिका में है। शिंदे की शिवसेना और अजीत पवार की एनसीपी की तुलना में सबसे ज्यादा सीटों पर बीजेपी चुनाव लड़ रही है। बीजेपी 28 सीटों पर, शिवसेना 15 सीटों पर, एनसीपी 4 सीटों पर और राष्ट्रीय समाज पक्ष 1 सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि और राज्य सरकार के कार्यों के बल पर राज्य की 45 लोकसभा सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है।

 

महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे

लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी ने कुल 25 सीटों पर चुनाव लड़ा था, उसे 23 सीटों पर जीत मिली थी। संयुक्त शिवसेना ने 22 सीटों में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी। राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से दोनों पार्टियों को 41 सीटों पर जीत मिली थी। संयुक्त एनसीपी ने चार सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस व एमआईएम का एक-एक उम्मीदवार जीता था, और एक निर्दलीय प्रत्याशी भी विजयी हुआ था।

Share

Related posts

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- मोदी ने कम कराया भारत का स्वाभिमान

Prem Chand

घरेलू विवाद में बेटे ने की मां की हत्या, मिली उम्रकैद

Prem Chand

ड्रग्स मामले में आर्यन खान को मिल सकती है राहत

Prem Chand

सीमा पार से हथियार और नशे की खेप पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़

Girish Chandra

अजित पवार ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन, कहा- शिंदे गुट के बराबर चाहिए सीटें

samacharprahari

मिनी बस-कंटेनर की टक्कर, 12 लोगों की मौत, 23 घायल

samacharprahari