गंगटोक, 4 अक्टूबर : उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील पर बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और सेना के 23 जवान लापता हो गए। खबरों के मुताबिक अचानक बाढ़ आने और एक बांध से पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति और बिगड़ गई। बाढ़ मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे आई। सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बचाव एवं राहत प्रयासों के दौरान सिंगताम से तीन शव बरामद किए गए हैं।” सिक्किम के चार जिलों में सभी स्कूल आठ अक्टूबर तक बंद रहेंगे।तलाश एवं बचाव अभियान जारी है।

पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट