ताज़ा खबर
Other

सावधान! WhatsApp पर फेक शादी के कार्ड से साइबर ठगी

Share

नई दिल्ली, 20 नवंबर 2024। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इसी वजह सभी लोग समय का ध्यान रखते हुए WhatsApp पर शादी का कार्ड भेज रहे हैं। क्योंकि ऐसा करने से समय और पैसा दोनों बच जाते है लेकिन अब इस पर साइबर ठगों की नजर पड़ चुकी है। पिछले कुछ दिनों में साइबर ठग ने शादी के कार्ड को अपनी ठगी का कार्ड बना लिया है। वह इसका इस्तेमाल करके लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं और आमतौर निमंत्रण समझकर लोग WhatsApp पर शादी का कार्ड को डाउनलोड करते है तो उनके साथ ठगी हो जाती है।

साइबर ठगों ने WhatsApp के माध्यम से शादी का निमंत्रण कार्ड के नाम से APK फाइल तैयार की है। जैसे ही इस फाइल पर क्लिक करेंगे तो बैंक खाते खाली हो रहे है। APK फाइल को जाने अनजाने में ओपन करते है, जिसके बाद वे डिवाइस में ऑटो इंस्टॉल होने से फोन की जानकारी ठगों के पास चली जाती है। फोन का पूरा एक्सेस साइबर अपराधियों के पास चला जाता है और इससे फोन के मैसेज रीड कर लेते हैं। जिसमें सेंसिटिव फाइनेंशियल इनफॉर्मेशन जैसे OTP हैकर्स को आसानी से पता चल जाता है और आपके मोबाइल फोन का कंट्रोल साइबर हैकर्स के पास जाने से वह आसानी से बैंक खाते से अनधिकृत ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

ऐसे रखें सावधानी

कई बार गलती से APK फाइल फोन में इंस्टॉल हो जाती है और अगर उसे तुरंत रिमूव नहीं किया गया तो वह आपके लिए नुकसानदय साबित होती है। अगर आपको कोई संदिग्ध एक्टिविटी नजर आई, तो अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन बंद करें देना चाहिए। इसके बाद बैंक में पहुंचकर बैंक खाते को फ्रीज करवा देना चाहिए।


Share

Related posts

शिवसेना के 50 नेताओं ने उद्धव का साथ छोड़ा, शिंदे के साथ आए

samacharprahari

सीबीआई ने महाराष्ट्र में 12 जगहों पर की छापेमारी

Prem Chand

मायानगरी अब नाबालिग लड़कियों के लिए असुरक्षित!

samacharprahari

बांद्रा टर्मिनस पर हुई भगदड़ में 10 पैसेंजर घायल

samacharprahari

83 वर्षीय शरद पवार ने भरी हुंकार, कहा- पार्टी और चुनाव चिन्ह जाने का मतलब यह नहीं कि संगठन खत्म हो गया

samacharprahari

ओबीसी में क्रीमीलेयर आर्थिक आधार पर तय नहीं हो सकताः कोर्ट

samacharprahari