-मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा और बजाज पल्सर सबसे पसंदीदा वाहन
मुंबई। वित्त वर्ष 2021 की पहली दो तिमाही में सेकेंड हैंड वाहनों की डिमांड में तेजी आई है। सेकेंड हैंड सेगमेंट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, बलेनो, होंडा सिटी और हुंडई वरणा जैसी प्रीमियम कारों की डिमांड तेजी से बढ़ी है और खरीदारों के लिए यह सबसे लोकप्रिय वाहन बनकर उभरे हैं। यह खुलासा ऑनलाइन ऑटोमोबाइल मार्केट प्लेटफॉर्म ड्रूम की रिपोर्ट से हुआ है।
सीईओ संदीप अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने मंगलवार को वर्ष 2021 की पहली छमाही के लिए अपना सेल्स ट्रेंड का डेटा जारी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी की वजह से पर्सनल मोबिलिटी परिवहन का पसंदीदा तरीका हो गया। इससे पुराने चार पहिया वाहनों के साथ दोपहिया वाहनों की बिक्री में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
अग्रवाल ने कहा कि पुराने दोपहिया वाहनों में बजाज पल्सर ज्यादा लोकप्रिय है, जबकि इसके बाद होंडा एक्टिवा 3जी और टीवीएस अपाचे आरटीआर का स्थान आता है। कावासाकी निंजा और मर्सिडीज-बेंज ई क्लास लग्जरी वाहन सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय लक्जरी बाइक और कार साबित हुए हैं। ट्रेंड रिपोर्ट से पता चला कि मुंबई, दिल्ली, जयपुर और हैदराबाद सेकेंड हैंड वाहनों के सबसे बड़े बाजार बनकर उभरे हैं।