मुंबई। प्रीमियम रियल एस्टेट डेवलपर सनटेक रियल्टी लिमिटेड की रेटिंग्स को इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च (फिच ग्रुप) की ओर से ‘पॉजिटिव’ में अपग्रेड किया गया है। कंपनी को रियर एए की दीर्घकालिक रेटिंग दी गई है, जबकि अल्पकालिक रेटिंग A1+ है। आउटलुक में अपग्रेड किए जाने से पहले आवासीय अचल संपत्ति बाजार में समेकन में तेजी की संभावनाओं को देखते हुए सनटेक के बिजनेस प्रोफाइल में सुधार की सिफारिश क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ने की है। यह जानकारी , सनटेक रियल्टी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कमल खेतान ने दी।

पिछले पोस्ट
अगली पोस्ट