मुंबई। भारत मर्चेंट्स चेम्बर की 62वी वार्षिक साधारण सभा में श्रीप्रकाश केडिया को आगामी तीन वर्ष 2022-25 के लिए चेम्बर का दोबारा ट्रस्टी चुना गया है। केडिया कपड़ा बाज़ार की चालीस साल पुरानी फ़र्म सती टेक्स्टाइल मिल का सतीलोन ब्रांड के मालिक है। वे चेम्बर के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। श्रीप्रकाश केडिया को लवाद (आर्बिट्रेशन) नियमो की बारीकियों में महारथ हासिल है।

पिछले पोस्ट