ताज़ा खबर
Other

शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक की11करोड़ की संपत्ति जब्त ,गिरफ्तारी की तलवार लटकी

Share

मुंबई, 25 मार्च 2022 । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज प्रताप सरनाइक की संपत्ति जब्त कर ली. भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा है कि ईडी भविष्य में किसी समय प्रताप सरनाइक को गिरफ्तार करेगा। एनएसईएल घोटाला मामले में ईडी ने प्रताप सरनाइक के खिलाफ कार्रवाई की है। ईडी के मुताबिक प्रताप सरनाइक की 11.35 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. इसमें प्रताप सरनाइक के दो फ्लैट और टिटवाला इलाके में एक प्लॉट भी शामिल है। इसी पृष्ठभूमि में किरीट सोमैया ने शुक्रवार को मुंबई में मीडिया से बातचीत की।

इस बार किरीट सोमैया ने कहा, एक और घोटाला सामने आया है। प्रताप सरनाइक और उनकी सहयोगी आस्था बिल्डर्स ने एनएसईएल घोटाले में 216 करोड़ रुपये का शोधन किया था। इसमें से 25 करोड़ रुपये प्रताप सरनायक के बैंक खाते में जमा किए गए। इस पैसे से प्रताप सरनाइक ने टिटवाला में जमीन का एक प्लॉट खरीदा। आज ईडी ने इस मामले में आगे की कार्रवाई की है. यह मामला यहीं नहीं रुकेगा। उद्धव ठाकरे प्रताप सरनाइक को कितना भी माफ कर दें, किरीट सोमैया इस लड़ाई को नहीं रोकेंगे। 2013 में मैंने एनएसईएल घोटाला मामले में एक जनहित याचिका दायर की थी। यह कुल 5,600 करोड़ रुपये का घोटाला है जिसमें 1,300 निवेशक शामिल हैं। इस मामले में आज प्रताप सरनाइक की संपत्ति जब्त कर ली गई है. सोमैया ने कहा कि उसे कल या कुछ समय बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


Share

Related posts

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में विशेष अदालत ने अनिल देशमुख की जमानत खारिज की

Prem Chand

उन्नाव में बड़ा सड़क हादसा: डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर, 17 घायल, 2 की हालत नाजुक

samacharprahari

इश्यू प्राइज से कम कीमत पर लिस्ट होने पर नुकसान!

samacharprahari

अमेरिका ने किया हाइपरसोनिक एयर-लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन का परीक्षण

Prem Chand

चट्टान धसकने से खदान में फंसे 126 लोगों की दबकर मौत

samacharprahari

जीत के साथ भारत का आगाज, पाकिस्तान को हराया

samacharprahari